खुशखबरी! UGC ने बढ़ाई ऑनलाइन और ODL कोर्स में दाखिले की तारीख, यहां जानें न्यू डेट

UGC ने जुलाई-अगस्त 2025 सत्र के लिए ऑनलाइन और ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ODL) कोर्सेज में दाखिले की अंतिम तिथि बढ़ाकर 15 अक्टूबर 2025 कर दी है। इससे वे छात्र लाभान्वित होंगे जो पहले आवेदन नहीं कर पाए थे।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 22 August 2025, 3:09 PM IST
google-preferred

New Delhi: यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC) ने 2025-26 शैक्षणिक सत्र के लिए ऑनलाइन और ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ODL) कोर्सेज में दाखिले की अंतिम तारीख को एक महीने बढ़ा दिया है। पहले यह डेडलाइन 15 सितंबर थी, जिसे अब बढ़ाकर 15 अक्टूबर 2025 कर दिया गया है।

क्यों बढ़ाई गई डेडलाइन?

UGC के सचिव प्रो. मनीष जोशी ने बताया कि कई उच्च शिक्षण संस्थानों और छात्रों से मांग आई थी कि उन्हें दाखिले के लिए अधिक समय चाहिए। छात्रों को समय पर जानकारी न मिल पाने या अन्य कारणों से पिछली डेडलाइन मिस हो गई थी। इस मांग को ध्यान में रखते हुए UGC ने यह निर्णय लिया।

RRB NTPC CBT 1 Result 2025 जल्द होगा जारी, लाखों उम्मीदवारों को बेसब्री से इंतजार

ऑनलाइन और ODL कोर्स क्या हैं?

ऑनलाइन कोर्स: यह कोर्स पूरी तरह डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आधारित होते हैं। छात्र घर बैठे ऑनलाइन क्लासेज, असाइनमेंट और परीक्षा दे सकते हैं।

ODL (ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग): इसमें पढ़ाई की प्रक्रिया लचीली होती है। स्टडी मटेरियल घर भेजा जाता है और कभी-कभी परीक्षा या काउंसलिंग के लिए विश्वविद्यालय जाना पड़ता है। यह मोड खासकर वर्किंग प्रोफेशनल्स या रिमोट एरिया में रहने वालों के लिए उपयोगी है।

आवेदन करने से पहले क्या ध्यान रखें?

UGC ने छात्रों को सलाह दी है कि वे जिस यूनिवर्सिटी या कोर्स में दाखिला लेने जा रहे हैं, उसकी मान्यता जरूर जांचें। इसके लिए [ugc.ac.in](https://www.ugc.ac.in) पर जाकर UGC से मान्यता प्राप्त ऑनलाइन और ODL प्रोग्राम्स की सूची देखें। फर्जी संस्थानों से सावधान रहें।

यूनिवर्सिटीज को निर्देश

UGC ने सभी संबंधित संस्थानों को निर्देश दिए हैं कि वे नए दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करें। पारदर्शिता और नियमों के तहत ही एडमिशन प्रक्रिया चले, ताकि छात्रों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।

RPSC Recruitment: ग्रेजुएट्स के लिए सुनहरा मौका, स्कूल लेक्चरर के पदों पर भर्ती, यहां जानिये जॉब की सारी जानकारी

छात्रों के लिए सुनहरा मौका

जो छात्र पहले किसी कारणवश आवेदन नहीं कर पाए थे, उनके लिए यह एक और अवसर है। ग्रेजुएशन, पोस्ट-ग्रेजुएशन या प्रोफेशनल कोर्स में दाखिले की सोच रहे छात्रों को अब 15 अक्टूबर 2025 तक का समय मिला है। ऑनलाइन और ODL कोर्सेज न केवल किफायती हैं, बल्कि लचीलापन भी प्रदान करते हैं।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 22 August 2025, 3:09 PM IST

Related News

No related posts found.