आज की ताजा खबरें Live: राजनीति-राज्य और देश से जुड़ी सभी अपडेट्स, पढ़ें 12 अक्टूबर की बड़ी न्यूज़

आज की ताज़ा खबरें लाइव 12 अक्टूबर 2025 की देश, राजनीति, राज्यों और समाज से जुड़ी बड़ी खबरें एक ही जगह। जानें कौन से फैसले ले रही है सरकार, क्या है विपक्ष की रणनीति और क्या हो रहा है आपके राज्य में। पढ़ते रहिए अपडेट्स लगातार।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 12 October 2025, 10:32 AM IST
    The liveblog has ended.

    LIVE NEWS & UPDATES

    • 12 Oct 2025 08:22 PM (IST)

      सीट बंटवारे पर सहमति के बाद बोले जीतनराम मांझी

      लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में सीट बंटवारे पर सहमति बनने के बाद हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, "मैं अंतिम सांस तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रहूंगा।" उनके इस बयान ने न सिर्फ एनडीए में एकजुटता का संदेश दिया है, बल्कि बिहार की सियासत में भी हलचल मचा दी है।

    • 12 Oct 2025 05:23 PM (IST)

      उत्तराखंड में बंपर प्रशासनिक तबादले

      उत्तराखंड में आज एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। राज्य शासन ने 44 आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इस बदलाव में कई जिलों में नए जिलाधिकारियों की तैनाती की गई है। इसमें 21 PCS और 23 IAS अफसरों के तबादले हुए हैं।

    • 12 Oct 2025 05:09 PM (IST)

      DGP की बर्खास्तगी और गिरफ्तारी के लिए 48 घंटे का अल्टीमेटम

      हरियाणा के वरिष्ठ IPS अधिकारी वाई पूरन कुमार की संदिग्ध आत्महत्या मामले में न्याय संघर्ष मोर्चा ने रविवार को 31 सदस्यीय कमेटी का गठन किया। चंडीगढ़ के सेक्टर-20 स्थित गुरु रविदास भवन में महापंचायत आयोजित की गई, जिसमें महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। संघर्ष समिति ने हरियाणा के डीजीपी शत्रूजीत कपूर को तत्काल पद से हटाने और उनकी गिरफ्तारी की मांग की है। इसके साथ ही मामले की जांच हरियाणा हाईकोर्ट के जज से कराने की भी मांग की गई है।

    • 12 Oct 2025 04:54 PM (IST)

      डिंपल यादव का मैनपुरी दौरा

      समाजवादी पार्टी की मैनपुरी से सांसद डिंपल यादव आज मैनपुरी पहुंची। मैनपुरी में करहल विधानसभा क्षेत्र के गांव सुनूं में एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कई राजनीतिक मुद्दों पर अपने विचार रखे और विपक्ष के नेताओं के बयान पर प्रतिक्रिया दी।

      यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

    • 12 Oct 2025 04:26 PM (IST)

      बलिया में फिर गूंजा पटाखों का अवैध कारोबार

      दीपावली से पहले पुलिस ने शहर में अवैध पटाखों के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई की है। रविवार को शहर कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापा मारकर मो. एजाज पुत्र स्वर्गीय रहमतुल्लाह निवासी नई बहेरी थाना कोतवाली को गिरफ्तार किया।

    • 12 Oct 2025 03:59 PM (IST)

      जामिया मिल्लिया इस्लामिया बना सर्वोच्च रैंक वाला केंद्रीय विश्वविद्यालय

      जामिया मिल्लिया इस्लामिया (जेएमआई) ने एक बार फिर अपनी शैक्षणिक उत्कृष्टता का प्रदर्शन करते हुए भारत की सर्वोच्च रैंक प्राप्त कर केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा हासिल किया है। 9 अक्टूबर 2025 को घोषित THE वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2026 में जेएमआई ने विश्व स्तर पर 401–500 बैंड में स्थान पाया है और देश में तीसरे स्थान पर रही है।

    • 12 Oct 2025 03:21 PM (IST)

      गैंगरेप केस में ममता बनर्जी का बयान

      पश्चिम बंगाल में स्थित दुर्गापुर के एक मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाली एक छात्रा के साथ गैंगरेप मामले में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने एक हैरान का देने वाला बयान दिया। ममता बनर्जी ने कहा, "रेप तो उड़ीसा में भी होते हैं तो फिर पश्चिम बंगाल को टारगेट क्यों किया जा रहा है?"

    • 12 Oct 2025 02:54 PM (IST)

      IPS पूरन सुसाइड केस मामले में बड़ा अपडेट

      हरियाणा के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वाई. पूरन कुमार की मौत को अब छह दिन हो चुके हैं, लेकिन मामला शांत होने के बजाय और उलझता जा रहा है। चंडीगढ़ के सेक्टर-16 स्थित सरकारी आवास में 7 अक्टूबर को पूरन कुमार का शव बेसमेंट में गोली लगने की स्थिति में मिला था। उनके पास से एक 8 पेज का सुसाइड नोट बरामद हुआ, जिसमें उन्होंने कई वरिष्ठ अधिकारियों पर मानसिक प्रताड़ना और जातिगत भेदभाव के आरोप लगाए।

      मृतक अधिकारी की पत्नी और हरियाणा की वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अमनीत पी. कुमार लगातार न्याय की मांग कर रही हैं। उनका कहना है कि  “जब तक हमारे परिवार के साथ हुई अन्याय की पूरी जांच नहीं होती और आरोपी अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं की जाती, तब तक हम पोस्टमार्टम नहीं कराएंगे।”

      यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

    • 12 Oct 2025 02:50 PM (IST)

      बिहार चुनाव से पहले RJD को लगा बड़ा झटका

      बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के लिए शनिवार को एक बड़ा झटका लगा जब नवादा और रजौली (सुरक्षित) विधानसभा सीटों के दो विधायकों, विभा देवी और प्रकाश वीर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। दोनों विधायकों ने यह इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव को सौंपा, जिसे तुरंत स्वीकार भी कर लिया गया।

    • 12 Oct 2025 02:24 PM (IST)

      बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी में भिड़े ABVP और NSUI के छात्र

      बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी, झांसी में मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि के अवसर पर सपा छात्र सभा और एनएसयूआई के छात्रों और कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट हो गई। यह घटना यूनिवर्सिटी परिसर से बाहर तक फैल गई और छात्र संगठनों के बीच तनाव बढ़ गया।

    • 12 Oct 2025 02:15 PM (IST)

      PCS की पहली शिफ्ट में आए सवालों ने बढ़ाई चर्चा

      उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा आयोजित पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा की पहली शिफ्ट रविवार को सकुशल संपन्न हो गई और अब दूसरी शिफ्ट शुरू होने वाली है। पहली परीक्षा में सामान्य अध्ययन जुड़े विविध विषयों से कुल 150 प्रश्न पूछे गए।

    • 12 Oct 2025 02:11 PM (IST)

      लोक गायक गुरमीत मान का निधन

      पंजाबी संगीत जगत इस समय गहरे शोक में है। कुछ ही दिनों में दो प्रतिभाशाली कलाकारों की मौत से इंडस्ट्री सदमे में है। युवा गायक राजवीर जवंदा के निधन के बाद अब लोक गायक गुरमीत मान के जाने की खबर ने हर किसी को दुखी कर दिया है। पंजाब की लोक संस्कृति से जुड़े उनके गीतों ने उन्हें एक खास पहचान दिलाई थी।

    • 12 Oct 2025 12:11 PM (IST)

      कड़ी निगरानी में हुई UPPSC PCS Prelims परीक्षा

      उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा आयोजित संयुक्त राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) प्रारंभिक परीक्षा-2025 रविवार को पूरे प्रदेश में संपन्न हुई। परीक्षा के दिन जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना स्वयं मैदान में उतरे और जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

    • 12 Oct 2025 11:46 AM (IST)

      बल्लेबाज और विकेटकीपर संजू सैमसन छोड़ेंगे राजस्थान

      आईपीएल 2026 के लिए राजस्थान रॉयल्स के अंदर कप्तानी और टीम के भविष्य को लेकर कई अटकलें तेज हो गई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, टीम के प्रमुख बल्लेबाज और विकेटकीपर संजू सैमसन ने फ्रैंचाइजी को सूचित कर दिया है कि वह राजस्थान रॉयल्स छोड़ना चाहते हैं।

    • 12 Oct 2025 10:45 AM (IST)

      ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगी भारत की जंग

      आईसीसी महिला विश्व कप 2025 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक बहुप्रतीक्षित मुकाबला होने जा रहा है। टूर्नामेंट का 13वां मैच विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच दोनों टीमों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।

    • 12 Oct 2025 10:40 AM (IST)

      अफगानिस्तान सेना ने उड़ाईं पाकिस्तानियों की नींद

      अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच सीमा विवाद और बढ़ते तनाव ने हालात को और गंभीर बना दिया है। अफगानिस्तान ने शनिवार देर रात पाकिस्तान पर पलटवार किया। अफगान मीडिया के मुताबिक नंगरहार और कुनार प्रांतों में डुरंड लाइन के पास हुई झड़प में 12 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं।

    • 12 Oct 2025 10:37 AM (IST)

      बीजेपी ने जम्मू-कश्मीर राज्यसभा चुनाव के लिए जारी की लिस्ट

      बीजेपी ने जम्मू-कश्मीर से आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए अपनी उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। पार्टी ने ग़ुलाम मोहम्मद मीर, सतपाल शर्मा और राकेश महाजन को राज्यसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार के रूप में चुना है।

New Delhi: आज की ताजा खबरें लाइव में पढ़ें 12 अक्टूबर की सभी बड़ी राजनीतिक, राज्य और देश से जुड़ी अपडेट्स। जानें सरकार के अहम फैसले, विपक्ष की प्रतिक्रिया, स्थानीय और राष्ट्रीय घटनाएं और देश-दुनिया की महत्वपूर्ण खबरें, जो आपके दिन की शुरुआत करें पूरी जानकारी के साथ।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 12 October 2025, 10:32 AM IST