सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की संस्तुति को मंजूरी मिलने के बाद मेघालय हाई कोर्ट और पटना उच्च न्यायालय में नये मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्ति की गई है।

मेघालय हाई कोर्ट और पटना उच्च न्यायालय को मिले नये मुख्य न्यायाधीश
नई दिल्ली: मेघालय हाई कोर्ट और पटना उच्च न्यायालय में नये मुख्य न्यायाधीशों के नामों की सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम द्वारा की गई संस्तुति को राष्ट्रपति से मंजूरी मिल गई है। इसके साथ मेघालय और पटना हाई कोर्ट में नये चीफ जस्टिस की नियुक्ति हो गई है।
Order issued: Justice Revati Prashant Mohite Dere appointed as Chief Justice of Meghalaya High Court and Justice Sangam Kumar Sahoo appointed as CJ of Patna HC
— Dynamite News (@DynamiteNews_) January 1, 2026
थोड़ी देर पहले जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक जस्टिस रेवती प्रशांत मोहिते डेरे को मेघालय हाई कोर्ट का चीफ जस्टिस और जस्टिस संगम कुमार साहू को पटना हाई कोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया है।