दिल्लीवालों के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, जानें आज कहां लगेगा जाम

शहीद दिवस 2026 पर महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर राजघाट में कार्यक्रम होगा। VVIP मूवमेंट के चलते दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। आईटीओ, दिल्ली गेट समेत कई इलाकों में सुबह 9 से 12 बजे तक ट्रैफिक प्रभावित रह सकता है।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 30 January 2026, 8:40 AM IST

New Delhi: 30 जनवरी को शहीद दिवस के अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर राजधानी दिल्ली में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस मौके पर राजघाट पर एक आधिकारिक श्रद्धांजलि समारोह होगा, जिसमें कई वीवीआईपी और गणमान्य हस्तियों के शामिल होने की संभावना है। कार्यक्रम को देखते हुए Delhi Police ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है और लोगों से सहयोग की अपील की है।

क्यों बदली जाएगी ट्रैफिक व्यवस्था

दिल्ली पुलिस के अनुसार, VVIP मूवमेंट और सुरक्षा व्यवस्था के कारण 30 जनवरी को सुबह से दोपहर तक मध्य दिल्ली के कई इलाकों में यातायात प्रभावित हो सकता है। जरूरत के मुताबिक कुछ सड़कों पर ट्रैफिक रोका जाएगा या वैकल्पिक मार्गों से डायवर्ट किया जाएगा, ताकि कार्यक्रम सुचारु रूप से संपन्न हो सके।

इन इलाकों में हो सकता है ट्रैफिक डायवर्जन

जरूरत पड़ने पर आईटीओ चौक, दिल्ली गेट, गुरु नानक चौक, शांतिवन चौक, राजघाट डीटीसी डिपो और आई.पी. फ्लाईओवर से गुजरने वाले वाहनों को डायवर्ट किया जा सकता है। इन मार्गों से यात्रा करने वाले वाहन चालकों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।

दहशत में राजधानी! तीन जगहों पर ताबड़तोड़ फायरिंग; दिल्ली पुलिस ऑपरेशन गैंग बस्ट की खुलती पोल

इन सड़कों पर रहेगा खास असर

दिल्ली पुलिस ने बताया कि 30 जनवरी को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक बहादुर शाह जफर मार्ग पर आईटीओ चौक से दिल्ली गेट के बीच यातायात प्रभावित रह सकता है। इसके अलावा इन सड़कों पर भी ट्रैफिक कंट्रोल या डायवर्जन लागू हो सकता है:

  • शांतिवन चौक से आई.पी. फ्लाईओवर
  • आसफ अली रोड (दिल्ली गेट से एन.एस. मार्ग)
  • शांतिवन चौक से निषाद राज मार्ग
  • गुरु नानक चौक से रणजीत सिंह फ्लाईओवर
  • राजघाट डीटीसी डिपो से रिंग रोड बायपास

26 जनवरी की तैयारी में दिल्ली पुलिस: एनसीआर वालों हो जाओ सावधान! आज से बंद हो जाएगी ये सड़कें

पुलिस की अपील: इन बातों का रखें ध्यान

दिल्ली पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे प्रभावित सड़कों से बचें और जहां संभव हो सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करें। वाहन केवल निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही खड़े करें और सड़क किनारे पार्किंग से बचें, ताकि जाम की स्थिति न बने।
किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की जानकारी तुरंत 112 पर देने की सलाह दी गई है। साथ ही मोटर चालकों से धैर्य रखने, ट्रैफिक नियमों का पालन करने और ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के निर्देशों का सहयोग करने को कहा गया है। दिल्ली पुलिस का कहना है कि आम लोगों के सहयोग से शहीद दिवस के इस महत्वपूर्ण आयोजन के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारु रखा जा सकेगा।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 30 January 2026, 8:40 AM IST