Site icon Hindi Dynamite News

Red Fort Blast: इस रास्ते से निकली i20 कार, जानिए फरीदाबाद और बदरपुर से कैसे पहुंची लाल किला तक

लाल किला के पास हुए कार ब्लास्ट में 9 की मौत और 20 घायल। जांच में सामने आया कि फरीदाबाद से दिल्ली आई हुंडई i20 कार में डॉक्टर उमर मोहम्मद ने अमोनियम नाइट्रेट विस्फोटक के साथ हमला किया। CCTV फुटेज और जांच जारी।
Post Published By: Subhash Raturi
Published:
Red Fort Blast: इस रास्ते से निकली i20 कार, जानिए फरीदाबाद और बदरपुर से कैसे पहुंची लाल किला तक

New Delhi: दिल्ली पुलिस के सूत्रों के अनुसार, लाल किला के पास सोमवार को हुए भयावह कार धमाके में प्रयुक्त हुंडई i20 कार हरियाणा के फरीदाबाद से दिल्ली में दाखिल हुई थी। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने सीसीटीवी मैपिंग कर वाहन के मार्ग का पता लगाया। जांच में सामने आया कि कार बदरपुर बॉर्डर से दिल्ली में प्रवेश कर गई।

हमलावर और प्लानिंग

पुलिस ने पाया कि कार चला रहे व्यक्ति डॉक्टर उमर मोहम्मद थे। शुरुआती जांच में यह पता चला कि उन्होंने यह हमला उस समय योजना बनाई जब फरीदाबाद में उनके दो सहयोगी डॉ. मुझमिल शकील और डॉ. अदील राठर को गिरफ्तार किया गया और 2,900 किलो विस्फोटक बरामद किया गया।

जांच में यह भी सामने आया कि उमर मोहम्मद और उनके सहयोगियों ने अमोनियम नाइट्रेट फ्यूल ऑयल (ANFO) का इस्तेमाल किया। कार में डिटोनेटर रखा गया और भीड़भाड़ वाले लाल किला क्षेत्र में धमाका किया गया।

CCTV फुटेज ने खोला राज

पुलिस ने बदरपुर बॉर्डर से लाल किला तक के रास्तों के सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया। फुटेज में कार को सुबह 8:13 बजे बदरपुर टोल बूथ से दिल्ली में प्रवेश करते हुए देखा गया। 8:20 बजे कार ओखला इंडस्ट्रियल एरिया के पेट्रोल पंप पर नजर आई।

ट्रेस हुआ कार का रास्ता

कार दोपहर 3:19 बजे लाल किला के पास सुनहरी मस्जिद की पार्किंग में पहुंची और 6:28 बजे पार्किंग से निकली। इस दौरान उमर मोहम्मद ने लगभग तीन घंटे तक कार से बाहर नहीं निकला। पुलिस का मानना है कि वह किसी का इंतजार कर रहा था या आगे के निर्देशों की प्रतीक्षा कर रहा था।

Delhi Blast: प्रधानमंत्री मोदी ने लिया हालात का जायज़ा, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना

हमले का समय और उद्देश्य

कार पार्किंग से निकलने के बाद केंद्रीय दिल्ली की ओर बढ़ी। ब्लास्ट लाल किला के पास ट्रैफिक लाइट के पास हुआ। पुलिस का अनुमान है कि हमला किसी और जगह को लक्षित कर सकता था। जांच में अब तक लगभग 13 संदिग्धों को चिन्हित किया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

कार का मालिकाना और इतिहास

जांच में पता चला कि हमले में प्रयुक्त कार उमर मोहम्मद की थी। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, कार कई बार हाथ बदल चुकी थी। इसे पहले आमिर को बेचा गया, फिर तारिक को, जिसे जम्मू और कश्मीर पुलिस ने पुलवामा में हिरासत में लिया। अंततः कार उमर के पास पहुंची।

Delhi Blast Update: खतरे में वेस्ट यूपी, ATS ने अब तक 7 लोगों को दबोचा, पढ़ें ताजा अपडेट

जांच और बहु-एजेंसी सहयोग

इस नए ‘व्हाइट-कॉलर टेरर मॉड्यूल’ की जांच के लिए दिल्ली पुलिस, जम्मू-कश्मीर पुलिस, NIA, NSG, IB, यूपी ATS, हरियाणा और गुजरात पुलिस और फोरेंसिक टीमें मिलकर काम कर रही हैं। यह मॉड्यूल जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े होने का संदेह है।

Exit mobile version