New Delhi: दिल्ली के लाल किले के पास सोमवार शाम करीब सात बजे एक कार में हुए जोरदार धमाके से पूरा इलाका दहल गया। धमाका इतना शक्तिशाली था कि आसपास खड़ी कई गाड़ियों में आग लग गई और लोगों में अफरा-तफरी मच गई। इस हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 20 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस, फायर ब्रिगेड और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को पास के एलएनजेपी और जीटीबी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। दमकल विभाग की 10 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी रहीं।
एनआईए की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है और विस्फोट के कारणों की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में विस्फोटक सामग्री की मौजूदगी के संकेत मिले हैं। पुलिस ने लाल किला मेट्रो स्टेशन और आसपास के इलाके को घेरकर सील कर दिया है।
धमाके के बाद दिल्ली-एनसीआर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है और सभी संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

