Site icon Hindi Dynamite News

मिलिये उस 4 शख्सियतों की अद्रभुत जूरी से जिसने किया Young India Country Awards 2025 के विजेताओं का चयन

डाइनामाइट न्यूज़ ने अपनी 10वीं वर्षगांठ के मौके पर 'Young India Country Awards 2025' की शुरुआत की है, जो युवाओं के अद्वितीय योगदान को एक नया आय़ाम देगा। इन जूरी सदस्यों से हम करा रहे हैं आपका परिचय...
Post Published By: Asmita Patel
Published:
मिलिये उस 4 शख्सियतों की अद्रभुत जूरी से जिसने किया Young India Country Awards 2025 के विजेताओं का चयन

New Delhi: डाइनामाइट न्यूज़ ने अपनी 10वीं वर्षगांठ के अवसर पर एक नई और महत्वपूर्ण पहल शुरू की है। इस पहल का नाम “Young India Country Awards 2025” रखा गया। जिसका उद्देश्य उन युवाओं को पहचान देना और सम्मानित करना है जिन्होंने अपने क्षेत्र में उत्कृष्टता हासिल की है। इस कार्यक्रम में न केवल युवा प्रतिभाओं को सराहा गया, बल्कि समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उनके योगदान को भी उजागर किया गया।

उद्देश्य और जूरी की भूमिका

“Young India Country Awards 2025” का उद्देश्य उन युवा व्यक्तियों को सम्मानित करना है जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य किया है। पुरस्कार प्राप्त करने के लिए चयन प्रक्रिया अत्यधिक पारदर्शी और कठोर थी और इसके लिए एक प्रतिष्ठित जूरी का गठन किया गया। जूरी का गठन 4 महत्वपूर्ण और प्रतिष्ठित व्यक्तियों से किया गया, जिन्होंने चयन प्रक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

जूरी के सदस्य

1. रंजना देसाई- प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया की चेयरपर्सन और सुप्रीम कोर्ट की पूर्व न्यायाधीश।
2. संजय कोठारी- वरिष्ठ आईएएस और वन नेशन वन इलेक्शन उच्चस्तरीय समिति के सदस्य-सचिव।
3. डॉ. चिन्मय पंड्या- देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रो-वाइस चांसलर और अखिल विश्व गायत्री परिवार के सदस्य।
4. डॉ. एम.सी. मिश्रा- एम्स नई दिल्ली के पूर्व निदेशक और चिकित्सा के क्षेत्र में विशेषज्ञ।

Young India Country Awards 2025 से नवाज़ी गई मनु भाकर, 23 साल की उम्र में रचा इतिहास; जानें कार्यक्रम की खास बातें

न्यायमूर्ति रंजना देसाई

कार्यक्रम में एक और महत्वपूर्ण शख्सियत न्यायमूर्ति रंजना देसाई थीं। उन्होंने भारत के सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीश के रूप में कई महत्वपूर्ण फैसले दिए हैं। उनके द्वारा महिला अधिकारों, सामाजिक न्याय और शासन सुधारों पर किए गए फैसले विशेष रूप से उल्लेखनीय रहे हैं। उनके योगदान को भारतीय न्याय व्यवस्था में महत्वपूर्ण माना जाता है।

संजय कोठारी

‘Young India Country Awards 2025’ के विजेताओं का चयन करने में संजय कोठारी ने अहम भूमिका निभाई। वे हरियाणा कैडर के 1978 बैच के रिटायर्ड आईएएस अधिकारी हैं। उन्होंने भारत के प्रशासनिक तंत्र में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है, जिनमें मुख्य सतर्कता आयुक्त (CVC) और भारत के राष्ट्रपति के सचिव के रूप में उनके कार्य उल्लेखनीय हैं।

डॉ. चिन्मय पंड्या

कार्यक्रम में प्रमुख व्यक्तियों में से एक डॉ. चिन्मय पंड्या भी थे। डॉ. पंड्या देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रो-वाइस चांसलर और अखिल विश्व गायत्री परिवार के स्वयंसेवक हैं। उनका योगदान शिक्षा, चिकित्सा, योग और समाज सेवा के क्षेत्र में अद्वितीय है। वे युवाओं को प्रेरित करने और उनके व्यक्तित्व विकास के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं।

एथलीट मनु भाकर ने Young India Country Awards 2025 से नवाजे जाने पर कही दिल छू लेने वाली बात

डा. एमसी मिश्रा

Dr. M.C. Mishra भारतीय चिकित्सा जगत की एक प्रतिष्ठित और सम्मानित शख्सियत हैं। वे AIIMS (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, नई दिल्ली) के पूर्व निदेशक रह चुके हैं। उनके नेतृत्व में AIIMS ने चिकित्सा अनुसंधान और स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की। उनके योगदान को न केवल भारत में, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सराहा गया है।

मुख्य अतिथि और विशिष्ट मेहमान

इस शानदार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल थे, जबकि डॉ. डी.वाई. चंद्रचूड़, भारत के 50वें मुख्य न्यायाधीश ने बतौर की-नोट स्पीकर इस कार्यक्रम में भाग लिया। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ जज राजेश बिंदल और भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल अग्रवाल विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे।

कार्यक्रम में प्रमुख व्यक्तित्वों की शिरकत

कार्यक्रम में समाज के विभिन्न क्षेत्रों की दिग्गज हस्तियां मौजूद रहीं। जिनमें उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह, सांसद लहर सिंह सिरोया, राज्यसभा के पूर्व महासचिव देश दीपक वर्मा, वरिष्ठ आईएएस अधिकारी दिनेश त्यागी और संजीव मित्तल आदि शामिल थे।

कार्यक्रम का आयोजन स्थल

यह भव्य आयोजन नई दिल्ली के The Constitutional Club of India में हुआ, जो एक ऐतिहासिक स्थल है। कार्यक्रम गुरुवार शाम आयोजित किया गया, और इसमें देशभर से अनेक युवा प्रतिभाओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं और गणमान्य लोगों ने भाग लिया।

Exit mobile version