नई दिल्ली : सरकार कई पुरानी योजनाओं में समय-समय पर उचित बदलाव कर उन्हें बेहतर बनाती है ताकि लाभार्थियों को लाभ मिल सके। इसके अलावा अलग-अलग समय पर कई नई योजनाएं भी शुरू की जाती हैं। जैसे केंद्र सरकार ने फरवरी 2019 में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की थी, जिसके बाद से यह जारी है। इस बार 20वीं किस्त आना है।
किस्त के लाभ से वंचित
जानकारी के मुताबिक,पात्र किसानों को सालाना 2,000 रुपये की इस योजना के तहत 3 किस्त दी जाती है। वहीं अब तक कुल 19 किस्तें जारी की जा चुकी हैं। ऐसे में इस बार 20वीं किस्त तो बन गई है, लेकिन शायद आप यह नहीं जानते होंगे कि कई किसान ऐसे भी हो सकते हैं जो इस किस्त के लाभ से वंचित रह सकते हैं। तो आइए जानते हैं कौन हैं वो किसान और किन वजहों से किस्त अटक सकती है।
किसानों के बैंक खाते में किस्त ट्रांसफर
अगर आप पीएम किसान योजना से जुड़े हैं, लेकिन आपने अपने बैंक खाते में डीबीटी यानी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर का विकल्प ऑन नहीं किया है, तो आपकी किस्त अटक सकती है। सरकार डीबीटी के जरिए ही किसानों के बैंक खाते में किस्त ट्रांसफर करती है। इसलिए इसे ऑन नहीं करने वाले किसान की किस्त अटक सकती है। उन किसानों की किस्त भी अटक सकती है जो अपनी जमीन का सत्यापन नहीं कराएंगे।
योजना से जुड़े हर किसान को यह काम
विभाग की तरफ से पहले ही कहा जा चुका है कि पीएम किसान योजना से जुड़े हर किसान को यह काम करवाना होता है। इसमें आपकी जमीन का सत्यापन तो हो जाता है लेकिन अगर आप यह काम नहीं कराते हैं तो फिर भी आप किस्त के लाभ से वंचित रह सकते हैं।
पीएम किसान योजना के तहत उन किसानों की किस्त भी अटक सकती है जो आधार लिंकिंग का काम नहीं कराएंगे। इसमें आपको अपने बैंक ब्रांच में जाकर अपने आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक करवाना होता है और यह काम करवाना जरूरी होता है। लेकिन अगर आप यह काम नहीं कराते हैं तो आप किस्त से वंचित रह सकते हैं।
गोरखपुर: खजनी तहसील में क्यों बढ़ने लगी किसानों की मुश्किलें, सामने आया चौंकाने वाला सच