उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, घने कोहरे और प्रदूषण के चलते स्कूलों पर असर पड़ा है। दिल्ली-NCR में छोटे बच्चों के स्कूल बंद, यूपी के 16 जिलों में छुट्टी और बिहार-पंजाब में स्कूल टाइम बदला गया है। जानिए आपके शहर का अपडेट।

उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड (Img Source: google)
New Delhi: उत्तर भारत में ठंड अब अपने चरम पर पहुंच चुकी है। लगातार गिरते तापमान, घना कोहरा और कई शहरों में खराब होती हवा ने आम जनजीवन के साथ-साथ बच्चों की पढ़ाई को भी प्रभावित किया है। बच्चों की सेहत को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकारों और जिला प्रशासन ने स्कूलों को लेकर अहम फैसले लिए हैं। कहीं स्कूल पूरी तरह बंद कर दिए गए हैं, तो कहीं टाइमिंग बदली गई है और कुछ जगहों पर ऑनलाइन या हाइब्रिड पढ़ाई लागू की गई है। दिल्ली-NCR से लेकर उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब और हरियाणा तक स्कूल शेड्यूल में बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं।
दिल्ली और आसपास के NCR इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स गंभीर प्लस श्रेणी में पहुंच गया है। हालात को देखते हुए सरकार ने GRAP-4 लागू कर दिया है। इसके तहत नर्सरी से लेकर कक्षा 5 तक के सभी सरकारी और निजी स्कूल अगली सूचना तक बंद कर दिए गए हैं।
कक्षा 6 से 11 तक की पढ़ाई हाइब्रिड मोड में कराई जा रही है, जबकि बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए कक्षा 10 और 12 के छात्रों के लिए फिजिकल क्लास जारी हैं। हालांकि इन कक्षाओं में भी आउटडोर गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है। प्रदूषण कम करने के लिए दिल्ली में 50 फीसदी वर्क फ्रॉम होम व्यवस्था भी लागू की गई है।
बिहार की राजधानी पटना में कड़ाके की ठंड और सुबह के समय घने कोहरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया है। 20 दिसंबर से 25 दिसंबर 2025 तक सभी सरकारी और निजी स्कूल सुबह 10 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक चलेंगे।
यह आदेश प्री-नर्सरी, नर्सरी और आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी लागू होगा। हालांकि बोर्ड और प्री-बोर्ड की कक्षाओं को इस आदेश से छूट दी गई है, ताकि परीक्षाओं की तैयारी प्रभावित न हो।
Delhi AQI: दिल्ली-एनसीआर में बिगड़ी हवा, CAQM ने लागू किया ग्रेप-2; जानें किस पर लगी रोक
उत्तर प्रदेश में शीतलहर और घने कोहरे का असर सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा है। हालात को देखते हुए 16 जिलों में स्कूल बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं। जिला मजिस्ट्रेट के निर्देश के अनुसार कई जिलों में स्कूल सीधे 22 दिसंबर को खुलेंगे।
संभल, कानपुर, कानपुर देहात, उरई, हरदोई, औरैया और अंबेडकरनगर में कक्षा 12 तक के सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं। वहीं रामपुर, बरेली, गोंडा, शाहजहांपुर, पीलीभीत, जौनपुर, कासगंज और बदायूं में कक्षा 8 तक स्कूलों को बंद रखने के निर्देश हैं। कुछ जिलों में स्कूलों की टाइमिंग में भी बदलाव किया गया है।
पंजाब और हरियाणा में फिलहाल पूरे राज्य के लिए स्कूल बंद करने का आदेश नहीं दिया गया है। लेकिन सुबह के समय घने कोहरे के कारण कई जिलों में स्कूल देर से शुरू हो रहे हैं। पंजाब में शीतकालीन अवकाश 22 दिसंबर से 10 जनवरी तक रहेगा, जबकि हरियाणा में विंटर ब्रेक 1 जनवरी से शुरू होगा।
Delhi AQI: दिल्ली और एनसीआर में प्रदूषण का बढ़ता संकट, क्या है इसका कारण और भविष्य की चुनौतियां?
ठंड, कोहरा और प्रदूषण के इस दौर में डॉक्टरों और प्रशासन ने अभिभावकों से अपील की है कि बच्चों को सुबह-शाम ठंड में बाहर निकलने से बचाएं। मास्क, गर्म कपड़े और पर्याप्त सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है। आने वाले दिनों में मौसम और बिगड़ने की आशंका को देखते हुए स्कूलों से जुड़े फैसलों में और बदलाव संभव हैं।
No related posts found.