Site icon Hindi Dynamite News

Mukul Dev Death: कौन थे मुकुल देव? इन बड़े स्टार के साथ किया काम

शहूर बॉलीवुड एक्टर मुकुल देव का 54 साल की उम्र में निधन हो गया है। अपने करियर में कई बड़े सितारों के साथ स्क्रीन शेयर की। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर
Published:
Mukul Dev Death: कौन थे मुकुल देव? इन बड़े स्टार के साथ किया काम

नई दिल्ली:  54 साल की उम्र में बॉलीवुड एक्टर मुकुल देव का निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि वह काफी लंबे समय से बीमार थे। मुकुल देव ने ‘सन ऑफ सरदार’ जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता था’सन ऑफ सरदार’, ‘जय हो’, ‘आर राजकुमार’ जैसी बड़ी फिल्मों में काम करने वाले एक्टर मुकुल देव अब हमारे बीच नहीं रहे।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, उनके अचानक निधन की खबर से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है।

मुकुल देव ने फिल्मों की ओर रुख

जानकारी मुताबिक,   मुकुल पिछले कुछ समय से बीमार थे, लेकिन उनका जाना इंडस्ट्री के लिए किसी बड़े सदमे से कम नहीं है। दिल्ली के   एक पंजाबी परिवार में  17 सितंबर 1970 को जन्मे मुकुल देव एक्टर राहुल देव के छोटे भाई हैं। उन्होंने कई  पॉपुलर सीरियल्स में काम कर अपनी पहचान बनाई। उन्होंने ‘कहानी घर घर की’, ‘लव यू जिंदगी’ और ‘सीआईडी’ जैसे पॉपुलर टीवी शोज में भी काम किया। सालों तक टीवी में काम करने के बाद मुकुल देव ने फिल्मों की ओर रुख किया। हालांकि बतौर हीरो उन्होंने ज्यादा फिल्में नहीं कीं, लेकिन अपनी एक्टिंग और गंभीर किरदारों की वजह से उन्होंने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई।

सन ऑफ सरदार

मुकुल देव की फिल्मों की लिस्ट लंबी है। उनकी बेहतरीन फिल्मों में ‘सन ऑफ सरदार’, सलमान खान की ‘जय हो’, ‘मुझे मेरी बीवी से बचाओ’, ‘ये है मुंबई मेरी जान’, ‘कहीं प्यार न हो जाए’, ‘अपना सपना मनी मनी’, ‘शूटआउट एट लोकंधवाला’, ‘डॉन: द चेज बिगिन्स अगेन’, ‘यमला पगला दीवाना’, ‘कृष्णा कॉटेज’ शामिल हैं। उन्हें आखिरी बार साल 2022 में दिव्या दत्ता के साथ फिल्म ‘एंड द एंड’ में देखा गया था।

बड़े सितारों के साथ स्क्रीन शेयर

कई बड़े सितारों के साथ  मुकुल देव ने अपने करियर में स्क्रीन शेयर की। उन्होंने  सलमान खान,  संजय दत्त, अजय देवगन, शाहिद कपूर जैसे सितारों के साथ फिल्मों में अहम रोल किया। अभिनेता मुकुल की पत्नी शिल्पा देव हैं। उनकी एक बेटी भी है। एक्टर के पिता पुलिस कमिश्नर थे, जिनका साल 2019 में निधन हो गया था।

ग्रेटर नोएडा में दर्दनाक हादसा: दोस्तों के साथ नहाने गया युवक नहर में डूबा, अभी तक नहीं मिली लाश, आखिर बार देखने को तड़प रही मां

 

Exit mobile version