Site icon Hindi Dynamite News

HPBOSE 10th Result 2025: हिमाचल प्रदेश 10 वीं का बोर्ड रिजल्ट जारी; बेटियों ने प्रदेश का किया नाम रौशन

हिमाचल पदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(HPBOSE) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर कक्षा 10 वीं का परिणाम जारी कर दिया है। ढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रपोर्ट
Published:
HPBOSE 10th Result 2025: हिमाचल प्रदेश 10 वीं का बोर्ड रिजल्ट जारी; बेटियों ने प्रदेश का किया नाम रौशन

हिमाचल प्रदेश: हिमाचल पदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(HPBOSE) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर कक्षा 10 वीं का परिणाम जारी कर दिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार,छात्रों और अभिभावकों के लिए यह खुशखबरी है कि अब वह अपने रोल नंबर का उपयोग करके अपना रिजल्ट आसानी से देख सकते है।

पिछले साल की तुलना में रिजल्ट में सुधार

इस वर्ष हिमाचल प्रदेश 10 वीं के परीक्षाफल में उल्लेखनीय सुधार देखने को मिला है। पिछले साल की तुलना में इस बार रिजल्ट में लगभग 5.19 प्रतिशत का सुधार हुआ है। 2024 में परीक्षार्छियों का परिणाम 74.61 प्रतिशत था। जबरि इस बार यह बढ़कर 79.8 पर्तिशत हो गया है। यह सुधार छात्रों की मेहनत और बेहतर परीक्षात्मक व्यवस्था का परिचायक है।

साइना ठाकुर बनी टॉपर, हासिल किए 99.43% अंक

इस बार के परिणामों में साइना ठाकुर ने पूरे राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया। उनका यह प्रदर्शन छात्रों के बीच प्रेरणा का स्रोत ना हुआ है। साइना ठाकुर की सफलता ने यह साबित कर दिया है कि कड़ी मेहनत का फल जरुर मिलता है।

टॉप 3 में जानें कौन कौन से छात्र है

इस परीक्षा में टॉप 3 स्थान सभी छात्राओं ने ही प्राप्त किए है। पहले स्थान पर साइना ठाकुर क नाम है। लहीं दूसरे स्थान पर रिदिमा शर्मा रहीं, जिन्होने 99.14 प्रतिशत अंक हासिल किए है। तीसरे स्थान पर मुदिता शर्मा और पर्निका शर्मा ने भी 99.14 फ3तिशत अंक हासिल किए है।

रैक होल्डर्स की सूची और उनके स्कूल

– रैंक 2: रिदिमा शर्मा, 695 अंक, 99.29 प्रतिशत, आरके पब्लिक स्कूल, घंडलविन, सोलन

– रैंक 3: मुदिता शर्मा, 694 अंक, 99.14 प्रतिशत, मॉडर्न पब्लिक स्कूल, स्वर्गघाट, बिलासपुर

– रैंक 3: पर्निका शर्मा, 694 अंक, 99.14 प्रतिशत, मिनर्वा सीनियर सेकेंडरी स्कूल, घुमारवीं, बिलासपुर

– रैंक 4: अनवी सिंह, 603 अंक, 99 प्रतिशत, आलोक भारती विद्यालय, कोटली, मंडी

– रैंक 4: एंजल डीआर, 693 अंक, 99 प्रतिशत, पब्लिक स्कूल, गगरेट, ऊना

– रैंक 4: अक्षरा, 693 अंक, 99 प्रतिशत, लक्ष्मी मेमोरियल पब्लिक स्कूल, भोटी, हमीरपुर

अधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट चेक करने का तरीका

छात्र अपने रोल नंबर का उपयोग करके सीधे hpbose.org वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम देख सकते है। रिजल्ट डाउनलोड करने और प्रिंट लेने की सुविधा भी उपलब्ध है। परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे अपना रोल नंबर और आवश्यक डिटेल्स सावधानीपूर्वक भरें ताकि कोई समस्या न हो।

 

Exit mobile version