Site icon Hindi Dynamite News

मंडी में भयावह भूस्खलन: तीन की मौत, दो लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सुंदरनगर क्षेत्र में 2 सितंबर की शाम भीषण भूस्खलन की चपेट में दो मकान आ गए। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अब भी मलबे में फंसे हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन में पुलिस, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें जुटी हुई हैं।
Post Published By: Nidhi Kushwaha
Published:
मंडी में भयावह भूस्खलन: तीन की मौत, दो लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Mandi: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में भारी बारिश के बाद एक बार फिर भूस्खलन ने तबाही मचाई है। मंगलवार, 2 सितंबर की शाम को मंडी के सुंदरनगर क्षेत्र के जंगमबाग गांव में भूस्खलन हुआ, जिसमें दो मकान मलबे की चपेट में आ गए। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो अन्य अब भी मलबे में दबे हुए हैं। प्रशासन की ओर से राहत और बचाव कार्य तेजी से चलाया जा रहा है।

भारी मात्रा में गिरा पहाड़ी मलबा

भूस्खलन की घटना शाम लगभग 6 बजे हुई, जब अचानक भारी मात्रा में पहाड़ी मलबा नीचे गिरा और दो रिहायशी घर इसकी चपेट में आ गए। जानकारी के अनुसार, एक घर में चार सदस्य मौजूद थे जबकि दूसरा घर एक बुजुर्ग महिला का था। अब तक तीन शव मलबे से निकाले जा चुके हैं। मृतकों की पहचान स्थानीय निवासियों के रूप में हुई है।

मंडी में लैंडस्लाइड के बाद रेस्क्यू जारी

रेस्क्यू में लगीं मशीनें

मंडी प्रशासन ने तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया है। घटनास्थल पर चार JCB मशीनें लगाई गई हैं और जरूरत पड़ने पर ब्रेकर का भी इस्तेमाल किया जाएगा। पुलिस, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर मौजूद हैं और मलबे में फंसे दो अन्य लोगों को निकालने का प्रयास जारी है। आसपास के दो और घरों को एहतियातन खाली करा लिया गया है।

सांसद कंगना रनौत ने जताया शोक

मंडी से सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत ने हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “मंडी संसदीय क्षेत्र में भू-स्खलन से जानमाल के नुकसान की खबर से अत्यंत दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं प्रभावित परिवारों के साथ हैं। प्रशासन से लगातार संपर्क में हूं और हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।”

स्थानीय विधायक घटनास्थल पर पहुंचे

सुंदरनगर के विधायक राकेश जामवाल ने हादसे के तुरंत बाद घटनास्थल का दौरा किया। उन्होंने बताया कि घटना के वक्त वे शिमला से लौट रहे थे और उन्हें जैसे ही हादसे की जानकारी मिली, वे 6:45 बजे घटनास्थल पर पहुंच गए। विधायक ने कहा, “तीन लोगों के शव बरामद हो चुके हैं और दो अब भी दबे हैं, जिन्हें निकालने का प्रयास जारी है। स्थानीय लोगों का भी सहयोग मिल रहा है।”

बता दें कि भूस्खलन के कारण हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में खतरा लगातार बना हुआ है। प्रशासन ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे भारी बारिश के दौरान सावधानी बरतें और सुरक्षित स्थानों पर रहें। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में और बारिश की चेतावनी जारी की है।

Exit mobile version