Double Murder in Delhi: डबल मर्डर से दहली दिल्ली, मालकिन से नाराज नौकर ने खेला खूनी खेल, मां-बेटे की गला रेतकर हत्या

देश की राजधानी दिल्ली एक बार फिर डबल मर्डर से दहल उठी। मालकिन की डांट से नाराज एक नौकर ने दिल दहलाने वाला खूनी खेल खेला और मां-बेटे की हत्या कर दी।

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 3 July 2025, 11:49 AM IST

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली गुरूवार की सुबह डबल मर्डर की सनसनीखेड वारादात से दहल उठा। दक्षिण पूर्वी दिल्ली के पॉश एरिया में शुमार लाजपत नगर में एक मालकिन की डांट पर नौकर इतना नाराज हुआ कि उसने डबल मर्डर की घिनौनी वारदात को अंजाम दे डाला। नौकर ने अपनी मालकिन और उसके बेटे की धारादार हथियार से निर्मम हत्या कर दी। दोहरे हत्याकांड का मामला सामने आने के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

हत्या की इस वारदात को बीती देर रात अंजाम दिया। मृतक की पहचान 42 वर्षीय रुचिका और उसके 14 वर्षीय बेटे के रूप में की। खून से लथपथ महिला का शव बेडरूम में और बेटे का शव बाथरूम में पड़ा मिला।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, गुरूवार सुबह जब परिवार के लोग जब रुचिका से संपर्क नहीं कर पाए तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पति की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घर का दरवाजा तोड़ा गया, जिसके बाद पुलिस ने मां-बेटे के शवों को घर के अंदर से बरामद किया। इस घटना के बाद से इलाके में दहशत फैल गई है।

घटना स्थल पर मौजूद पुलिस (फोटो सोर्स-इंटरनेट)

मां और बेटे की निर्मम हत्या के इस मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया। पुलिस ने बताया कि दोनों की घर के अंदर गला रेतकर हत्या की गई। घटना के बाद से ही आरोपी घर का नौकर मुकेश फरार था, जिससे संदेह गहरा हो गया। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी कैमरा फुटेज तलाशे। फुटेज चेक करते-करते आरोपी मुकेश की लोकेशन रेलवे स्टेशन की तरफ मिली। इसके बाद पुलिस को शक हो गया कि आरोपी बिहार जाने वाली ट्रेन में फरार हुआ है, जिसके बाद पुलिस ने रेलवे पुलिस और उत्तर प्रदेश पुलिस से संपर्क साधा और दिल्ली पुलिस भी यहां से रवाना हुई।

आरोपी मुकेश को दीनदयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन में उस वक्त दबोच लिया गया, जब वह बिहार जाने वाली ट्रेन में बैठकर फरार हो रहा था। यूपी पुलिस ने ट्रेन से आरोपी मुकेश को गिरफ्तार कर लिया।

इस दोहरे हत्याकांड से लाजपत नगर इलाके में सनसनी फैल गई है और लोग स्तब्ध हैं कि एक घरेलू नौकर इतना निर्मम हो सकता है ।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 3 July 2025, 11:49 AM IST