26 जनवरी की तैयारी में दिल्ली पुलिस: एनसीआर वालों हो जाओ सावधान! आज से बंद हो जाएगी ये सड़कें

26 जनवरी गणतंत्र दिवस को लेकर दिल्ली में कड़ी सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था लागू, शाम से कई रास्ते बंद, सीमाएं सील और पुलिस अलर्ट।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 25 January 2026, 4:20 AM IST

New Delhi: गणतंत्र दिवस को लेकर देश की राजधानी दिल्ली पूरी तरह हाई अलर्ट पर है। सोमवार 26 जनवरी की सुबह होने वाली भव्य परेड से पहले आज शाम (25 जनवरी) से ही राजधानी की रफ्तार थमने वाली है। सड़क से लेकर मेट्रो तक, बॉर्डर से लेकर आसमान तक सुरक्षा एजेंसियां चौकस हैं। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने साफ कर दिया है कि परेड के दौरान किसी भी हाल में रूट क्रॉस करने की इजाजत नहीं होगी और लोगों से अपील की गई है कि वे नई दिल्ली और मध्य दिल्ली आने से बचें।

सुबह 10:30 बजे शुरू होगी परेड

गणतंत्र दिवस की परेड सोमवार सुबह 10:30 बजे विजय चौक से शुरू होकर लाल किला तक जाएगी। परेड विजय चौक से कर्तव्यपथ, सी-हेक्सागन, नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा वाले गोलचक्कर, तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग और नेताजी सुभाष मार्ग होते हुए लाल किले तक पहुंचेगी। पूरे रूट पर भारी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। ड्रोन और अन्य तकनीक के जरिए आसमान से भी निगरानी की जाएगी।

रविवार शाम से ट्रैफिक पर पाबंदी

25 जनवरी की शाम 5 बजे से विजय चौक से इंडिया गेट तक कर्तव्यपथ पर यातायात पूरी तरह बंद रहेगा। रात 8 बजे से रफी मार्ग, जनपथ और मान सिंह रोड पर भी परेड खत्म होने तक आवागमन की अनुमति नहीं होगी। 26 जनवरी की सुबह 9:15 बजे से सी-हेक्सागन और इंडिया गेट क्षेत्र बंद रहेगा। जबकि सुबह 10:30 बजे से तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग और सुभाष मार्ग पर दोनों दिशाओं में ट्रैफिक रोक दिया जाएगा।

मेट्रो चलेगी, लेकिन सड़कों से बचें

दिल्ली मेट्रो की सेवाएं 26 जनवरी को सभी स्टेशनों पर उपलब्ध रहेंगी, जिससे लोगों को राहत मिलेगी। हालांकि ट्रैफिक पुलिस ने निजी वाहनों से यात्रा करने से बचने की सलाह दी है। आज रात 9 बजे से परेड समाप्त होने तक दिल्ली की सीमाएं सील रहेंगी और आवश्यक सेवाओं को छोड़कर किसी भी वाहन को प्रवेश नहीं मिलेगा।

बस और रेलवे स्टेशनों के लिए खास इंतजाम

सिटी बस सेवाएं कई तय स्थानों पर ही समाप्त होंगी, जबकि अंतरराज्यीय बसों के लिए अलग-अलग डायवर्जन लागू किए गए हैं। नई दिल्ली और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने वालों के लिए वैकल्पिक मार्ग तय किए गए हैं, ताकि यात्रियों को परेशानी न हो।

हेल्प डेस्क और नई व्यवस्था

गणतंत्र दिवस समारोह क्षेत्र के आसपास 12 हेल्प डेस्क बनाई गई हैं, जहां पुलिस, ट्रैफिक पुलिस और एनसीसी के जवान तैनात रहेंगे। पहली बार कार कॉलिंग सिस्टम भी लागू किया जा रहा है, जिससे पार्किंग से लोगों को आसानी से पिक किया जा सकेगा।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 25 January 2026, 4:20 AM IST