New Delhi: दिल्ली-NCR में बीते कुछ दिनों से पड़ रही हल्की ठंड अब तेज रफ्तार पकड़ने वाली है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के ताज़ा पूर्वानुमान के मुताबिक 14 नवंबर से मौसम एक बार फिर करवट लेगा और उत्तर भारत में ठंड का असली दौर शुरू हो जाएगा। सुबह-शाम और रात का तापमान लगातार नीचे जा रहा है, जबकि दोपहर में हल्की गर्माहट अभी बनी हुई है। लेकिन अगले सप्ताह से ठंड और कोहरे का डबल अटैक लोगों की मुश्किलें बढ़ा देगा।
प्रमुख शहरों का तापमान और AQI
दिल्ली-NCR में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है और अधिकांश शहर खराब से लेकर गंभीर श्रेणी के AQI में दर्ज किए गए हैं। दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 396 तक पहुंच गया है, जबकि नोएडा में यह 386 रिकॉर्ड किया गया। गाजियाबाद में प्रदूषण की स्थिति सबसे अधिक चिंताजनक है, जहां AQI 441 के गंभीर स्तर पर है। गुड़गांव का AQI 340 रहा, जो बेहद खराब श्रेणी में आता है। वहीं ग्रेटर नोएडा में भी हवा की गुणवत्ता बेहद खराब रही और AQI 425 दर्ज किया गया। बढ़ते प्रदूषण ने लोगों की सांसें भारी कर दी हैं और विशेष रूप से गाजियाबाद व ग्रेटर नोएडा में स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है।
IMD अलर्ट
IMDके अनुसार 14 से 16 नवंबर के बीच दिल्ली-NCR में तेज हवाओं का दौर देखने को मिलेगा, जिनकी रफ्तार 15 किमी/घंटा या उससे अधिक रह सकती है। इसके साथ ही 14 से 19 नवंबर तक सुबह के समय मध्यम कोहरा छाने की संभावना है। ऐसे में विजिबिलिटी कम होने से सड़क और ट्रैफिक पर लोगों को सावधान रहने की जरूरत है।
Weather Update: दिल्ली-NCR में नवंबर में दिख रही दिसंबर जैसी सर्दी, जानिए कैसा रहेगा मौसम
कोहरा और ठंडी हवाएं मिलकर तापमान में भारी गिरावट लाएंगी, जिससे सुबह-शाम की ठिठुरन और बढ़ेगी।
कितना गिरेगा तापमान?
मौसम विभाग के अनुसार अगले सप्ताह दिल्ली-NCR में न्यूनतम तापमान तेज़ी से नीचे आएगा।
न्यूनतम तापमान: 8–9°C
अधिकतम तापमान: 23–24°C
UP Weather Update: बढ़ रही ठंड ने बढ़ाई दिक्कतें, मौसम विभाग ने जारी किया नया अलर्ट
इस बार रातें बेहद सर्द होने जा रही हैं, जिससे लोगों को गरम कपड़े, हीटर और अतिरिक्त सुरक्षा उपायों की तैयारी अभी से शुरू कर लेनी चाहिए। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि यह सर्दी सीजन पिछले साल की तुलना में अधिक तीखा हो सकता है।

