Chhattisgarh News: बीजापुर 52 नक्सली ने डाले हथियार; 49 पर था 1.41 करोड़ रुपये का इनाम

बीजापुर जिले में 52 नक्सलियों ने सरेंडर किया है। आत्मसमर्पण करने वाले माओवादियों में 49 पर कुल 1.41 करोड़ रुपये का इनाम था। इससे पहले सुकमा जिले में नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत सुरक्षा बलों को कामयाबी मिली थी।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 15 January 2026, 5:38 PM IST

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में 52 नक्सलियों ने सरेंडर किया है। आत्मसमर्पण करने वाले माओवादियों में 49 पर कुल 1.41 करोड़ रुपये का इनाम था। इससे पहले सुकमा जिले में नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत सुरक्षा बलों को कामयाबी मिली थी। लगातार बढ़ रहे दबाव और प्रभावी रणनीति के चलते 29 पुरुष नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में लौटने का निर्णय लिया था । यह घटनाक्रम क्षेत्र में शांति और सुरक्षा स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Chhattisgarh Naxal Encounter: बीजापुर में 4 इनामी माओवादी ढेर, हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद

सुरक्षा बलों द्वारा लगातार चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन, एरिया डॉमिनेशन और अन्य दबाव की रणनीतियों से प्रभावित होकर, इन नक्सलियों ने हिंसा का रास्ता छोड़कर समाज की मुख्यधारा से जुड़ने का फैसला किया। यह दर्शाता है कि सरकार की नीतियां और सुरक्षा बलों का अथक प्रयास रंग ला रहा है।

बीजापुर खाद केंद्र पर किसान की हार्ट अटैक से मौत, पुलिस जांच में जुटी

पुनर्वास से पुनर्जीवन अभियान में 52 माओवादी कैडरों ने हिंसा का रास्ता छोड़कर समाज की मुख्यधारा में लौटने का फैसला किया। इन कैडरों पर कुल ₹1.41 करोड़ रुपये का इनाम घोषित था। आत्मसमर्पण करने वालों में 21 महिलाएं और 31 पुरुष शामिल हैं।

 

Location : 
  • Chhattisgarh

Published : 
  • 15 January 2026, 5:38 PM IST