Site icon Hindi Dynamite News

By Election Result: गुजरात में BJP, AAP को मिली 1-1 सीट, जाने पश्चिम बंगाल, केरल और पंजाब का हाल

चार राज्यो के हुए विधानसभा उपचुनाव के नजीते सामने आ चुके हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
By Election Result: गुजरात में BJP, AAP को मिली 1-1 सीट, जाने पश्चिम बंगाल, केरल और पंजाब का हाल

नई दिल्ली: चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे सामने आने लगे है। मतदान पूरा होने के बाद आज वोटों की गिनती की जा रही है। गुजरात की दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। वहीं, पश्चिम बंगाल, केरल और पंजाब की एक-एक विधानसभा सीट पर उप चुनाव हो रहे हैं।

गुजरात की विसावदर सीट पर AAP कैंडिडेट गोपाल इटालिया 17554 वोटों से जीत गए हैं। उन्होंने भाजपा के कीर्ति पटेल को हराया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार चार राज्यों की सभी पांच सीटों पर 19 जून को मतदान हुआ था। हालांकि, गुजरात की कुछ जगहों पर परेशानी के बाद चुनाव आयोग ने दोबारा मतदान कराने के आदेश दिए थे। दोबारा मतदान 21 जून को हुआ।

उपचुनाव के नतीजों का किसी भी राज्य की सत्ता पर असर नहीं होगा, लेकिन पंजाब में आम आदमी पार्टी को जीत मिलने पर आप को एक राज्यसभा सांसद मिलने का रास्ता साफ हो जाएगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि पंजाब में आप को जीत मिलने पर अरविंद केजरीवाल राज्यसभा जा सकते हैं।

गुजरात की कडी सीट पर भाजपा के राजेंद्र कुमार (राजूभाई) दानेश्वर चावड़ा ने कांग्रेस कैंडिडेट रमेशभाई चावड़ा को 39452 वोटों से हराया है।

पंजाब की लुधियाना वेस्ट सीट पर AAP कैंडिडेट संजीव अरोड़ा ने 10637 वोटों जीत गए हैं। कांग्रेस के भारत भूषण आशु दूसरे नंबर पर रहे।

केरल की नीलांबुर सीट पर कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (UDF) के कैंडिडेट आर्यदान शौकत ने 11077 वोटों से जीत दर्ज की है।

पश्चिम बंगाल की कालीगंज सीट पर TMC आगे चल रही है है। पांचों सीटों पर 19 जून को वोटिंग हुई थी।

इस साल दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को मिली करारी हार के बाद पार्टी के भविष्य को लेकर सवाल उठने लगे थे। इसके संयोजक अरविंद केजरीवाल के भी राजनीतिक भविष्य पर सवाल उठाए जा रहे थे। लेकिन, मुश्किलों के दौर से गुजर रही पार्टी को अब संजीवनी मिल गई है।

देश के चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में पार्टी को अच्छी सफलता मिलती दिख रही है।

विसावदर में आप उम्मीदवार गोपाल इटालिया के जीत की खुशी मनीष सिसोदिया भी मना रहे हैं। उन्होंने एक्स पर तस्वीरें शेयर कर लिखा, “गुजरात में ज़बरदस्त जीत! गुजरात का शेर गोपाल इटालिया अब विधानसभा में दहाड़ेगा। यह जीत हर उस कार्यकर्ता की है जिसने दिन-रात एक किया। आम आदमी पार्टी के हर सिपाही का आभार और दिल से बधाई। बधाई टीम गुजरात।

Exit mobile version