Site icon Hindi Dynamite News

GST में कटौती से टू-व्हीलर खरीदना हुआ सस्ता, जानें Splendor, Activa और Jupiter की नई कीमत

केंद्र सरकार ने टू-व्हीलर्स पर GST दर 28% से घटाकर 18% कर दी है, जिससे Honda Activa, TVS Jupiter, Hero Splendor जैसी पॉपुलर स्कूटर और मोटरसाइकिलें अब 7,000 से 8,000 रुपये तक सस्ती हो गई हैं। 22 सितंबर से लागू हो रहे इस नए टैक्स स्लैब का फायदा फेस्टिव सीजन में ग्राहकों को मिलेगा, जिससे बिक्री में भारी उछाल की उम्मीद है।
Post Published By: ईशा त्यागी
Updated:
GST में कटौती से टू-व्हीलर खरीदना हुआ सस्ता, जानें Splendor, Activa और Jupiter की नई कीमत

New Delhi: भारत में टू-व्हीलर खरीदने वालों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। केंद्र सरकार ने टू-व्हीलर्स पर लगने वाले वस्तु एवं सेवा कर (GST) में 10% की कटौती की है। पहले जहां टू-व्हीलर्स पर 28% GST लगता था, अब इसे घटाकर 18% कर दिया गया है। यह नया टैक्स स्लैब 22 सितंबर 2025 से पूरे देश में लागू होगा।

इस फैसले से देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली स्कूटर और बाइक्स की कीमतों में 7,000 से 8,000 रुपये तक की गिरावट आएगी। ऐसे में ग्राहकों के लिए यह फेस्टिव सीजन किसी तोहफे से कम नहीं होगा।

यूपी पुलिस की गाड़ी धक्कामार, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर साधा निशाना

Honda Activa और TVS Jupiter अब कितने सस्ते हुए?

Honda Activa, जो भारतीय बाजार का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है, उसकी मौजूदा एक्स-शोरूम कीमत ₹81,045 है। GST में 10% की कटौती के बाद इसकी अनुमानित कीमत ₹73,171 हो सकती है, यानी लगभग ₹7,874 की बचत।

वहीं TVS Jupiter 110, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत ₹77,000 है, अब यह स्कूटर ₹70,000 के करीब मिल सकता है। Jupiter में 113.3cc एयर-कूल्ड इंजन है जो 7.91 PS की पावर और 9.8 Nm टॉर्क जेनरेट करता है।

Hero Splendor पर भी मिल रहा बड़ा फायदा

केवल स्कूटर ही नहीं बल्कि मोटरसाइकिलों की कीमतों में भी कटौती हुई है। देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक Hero Splendor की कीमत पहले ₹79,426 थी। GST में कटौती के बाद इसकी कीमत अब ₹71,483 रह जाएगी। यानी Splendor खरीदने पर ₹7,943 की सीधी बचत होगी।

डबल इंजन की सरकार से नहीं मिली मदद… सोनभद्र के त्रस्त ग्रामीणों ने खुद किया सड़क निर्माण

फेस्टिव सीजन के लिए वरदान साबित होगा यह फैसला

यह फैसला ऐसे समय में आया है जब देश में धनतेरस और दिवाली जैसे बड़े त्योहार नजदीक हैं। इन अवसरों पर वाहन खरीदना शुभ माना जाता है, जिससे हर साल टू-व्हीलर की बिक्री में तेजी देखी जाती है। इस बार सरकार की GST रियायत से कंपनियों की बिक्री में 10-15% तक की बढ़ोतरी की उम्मीद जताई जा रही है। ग्राहक भी लंबे समय से मंहगाई और टैक्स बोझ से परेशान थे, ऐसे में यह राहत बेहद अहम मानी जा रही है।

किसे मिलेगा फायदा?

सरकार की यह रियायत 350cc से कम इंजन क्षमता वाले टू-व्हीलर्स पर लागू होगी। यानी Honda Activa, TVS Jupiter, Hero Splendor, Bajaj Pulsar 125, TVS Radeon जैसे वाहन इस कटौती के दायरे में आएंगे।

Exit mobile version