गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) के खास मौके पर देश के अलग-अलग हिस्सों में बड़े आतंकी हमले की आशंका जताई गई है। सूत्रों के मुताबिक खुफिया एजेंसियों ने दिल्ली समेत कई बड़े शहरों में अलर्ट जारी किया है और सुरक्षा बलों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।

दिल्ली समेत कई शहरों में सुरक्षा सख्त-सूत्र
New Delhi: गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) के खास मौके पर देश के अलग-अलग हिस्सों में बड़े आतंकी हमले की आशंका जताई गई है। सूत्रों के मुताबिक खुफिया एजेंसियों ने दिल्ली समेत कई बड़े शहरों में अलर्ट जारी किया है और सुरक्षा बलों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। कहा जा रहा है कि आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद और पंजाब बेस्ड गैंगस्टर्स इस मौके पर हमला कर सकते हैं।
खुफिया एजेंसियों ने आतंकियों के कोड नेम का भी खुलासा किया है। इनपुट के अनुसार आतंकियों ने अपने मंसूबों के लिए ‘26-26’ कोड वर्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसका मतलब बताया जा रहा है कि 26 जनवरी और उससे पहले देश के बड़े हिस्सों में बड़े आतंकी हमले की योजना बनाई जा रही है। इस कोड वर्ड की मदद से एजेंसियां संभावित हमले की समय सीमा और निशानों का अनुमान लगाने में जुटी हैं।
अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, आतंकियों के निशाने पर देश के बड़े मंदिर शामिल हैं। अयोध्या के राम मंदिर और जम्मू के रघुनाथ मंदिर को प्राथमिकता दी गई है। सुरक्षा बलों को इन जगहों पर पहले से अधिक सतर्क रहने और सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के निर्देश दिए गए हैं।
इंटेलिजेंस एजेंसियां उन सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी नजर बनाए हुए हैं, जो मुस्लिम युवकों को भड़काने में सक्रिय हैं। दिल्ली में गणतंत्र दिवस के मद्देनजर पोस्टर चस्पा किए गए हैं, जिनमें पहली बार एक दिल्ली का आतंकी मोहम्मद रेहान की तस्वीर दिखाई गई है। पोस्टर में उसके नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के चौहान बांगर स्थित ठिकाने की जानकारी भी दी गई है।
मोहम्मद रेहान 2016 में सम्भल में अलकायदा के मॉड्यूल बस्ट होने के बाद फरार हुआ था। दिल्ली पुलिस ने अलकायदा के मोस्ट वांटेड आतंकियों के पोस्टर भी लगाए हैं। इनमें अलकायदा इंडिया सबकोटिटेंट के आतंकियों की तस्वीरें शामिल हैं। इन सभी मामलों में सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट बढ़ा दिया है और संभावित हमलों को रोकने के लिए हर जरुरी कदम उठाया जा रहा है।
Raebareli: नदी में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, कांस्टेबल ने ठंडे पानी में जाकर किया…
दिल्ली और अन्य बड़े शहरों में सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता किया गया है। सीमा और संवेदनशील क्षेत्रों में चेकिंग बढ़ाई गई है। सुरक्षा एजेंसियां लगातार संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रख रही हैं ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके।