Site icon Hindi Dynamite News

बारिश ने रोकी मुंबई की रफ्तार: जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त, मौसम विभाग का रेड अलर्ट जारी

मुंबई में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने शहर की रफ्तार थाम दी है। सड़कों पर पानी भरने से यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है और लोकल ट्रेनों में देरी के कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। BMC ने एहतियातन स्कूल और कॉलेज बंद करने के आदेश दिए हैं। वहीं मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।
Post Published By: Asmita Patel
Published:
बारिश ने रोकी मुंबई की रफ्तार: जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त, मौसम विभाग का रेड अलर्ट जारी

Mumbai: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश ने आम जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है। सोमवार सुबह से ही कई इलाकों में पानी भर गया है, जिससे सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए। ऑफिस जाने वाले लोग, छात्र और आम नागरिक पूरे दिन बारिश और ट्रैफिक से जूझते रहे। मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने हालात को देखते हुए स्कूल और कॉलेज बंद रखने के आदेश जारी कर दिए हैं। साथ ही नागरिकों की मदद के लिए 1916 हेल्पलाइन नंबर सक्रिय किया गया है।

मौसम विभाग का रेड अलर्ट

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने मुंबई और आस-पास के क्षेत्रों के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया है। चेतावनी दी गई है कि अगले दो दिनों तक मुंबई, ठाणे, पालघर, रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग और कोंकण क्षेत्र के घाट इलाकों में भारी से बेहद भारी बारिश हो सकती है। IMD के अनुसार, बीते 24 घंटे में रत्नागिरी में 109 मिमी, सांता क्रूज़ में 71 मिमी और पणजी (गोवा) में 69 मिमी बारिश दर्ज की गई है।

लोकल ट्रेनें लेट, उपनगरीय सेवा प्रभावित

मुंबई की “लाइफलाइन” कही जाने वाली लोकल ट्रेन सेवाएं भी बारिश की मार से अछूती नहीं रहीं। अधिकारियों के अनुसार, पश्चिमी और मध्य रेलवे की लोकल ट्रेनों में 15 से 20 मिनट की देरी हो रही है। वहीं अंधेरी सबवे और लोखंडवाला जैसे इलाकों में पानी भरने से यातायात पर असर पड़ा है। हालांकि BEST बस सेवा के रूट में फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन सड़कों पर जलभराव से बसों की गति भी धीमी रही।

बारिश से कहां-कहां जलभराव?

सोमवार सुबह से ही बारिश की तीव्रता बढ़ गई। एक अधिकारी ने बताया कि सुबह 9 बजे से केवल एक घंटे के भीतर ही द्वीपीय मुंबई में 37 मिमी, पूर्वी उपनगरों में 39 मिमी और पश्चिमी उपनगरों में 29 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। विशेष रूप से चेंबूर में सबसे अधिक 65 मिमी बारिश हुई। शिवाजी नगर में 50 मिमी बारिश दर्ज की गई। इन इलाकों में जलभराव के कारण सड़कों पर ट्रैफिक पूरी तरह ठप रहा और लोग घंटों फंसे रहे।

स्कूल-कॉलेज बंद, लोग घरों में रहने को मजबूर

भारी बारिश को देखते हुए BMC ने स्कूल और कॉलेज बंद करने का फैसला लिया है ताकि छात्रों को जलभराव और ट्रैफिक में फंसने से बचाया जा सके। अभिभावकों और शिक्षकों को मोबाइल मैसेज और स्थानीय मीडिया के माध्यम से इसकी जानकारी दी गई है। BMC ने नागरिकों से अपील की है कि जब तक बेहद जरूरी न हो, घर से बाहर न निकलें।

हेल्पलाइन और सतर्कता उपाय

मुंबई में जलभराव और ट्रैफिक के मद्देनज़र नागरिकों की सहायता के लिए BMC ने 1916 हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। इसके अलावा BMC के सोशल मीडिया हैंडल्स पर भी रीयल टाइम अपडेट्स और निर्देश दिए जा रहे हैं। नगरपालिका द्वारा आपदा प्रबंधन टीमों को सक्रिय कर दिया गया है और जलभराव वाले क्षेत्रों में पंपिंग स्टेशन शुरू कर दिए गए हैं ताकि पानी जल्दी निकाला जा सके।

Exit mobile version