Site icon Hindi Dynamite News

Mumbai News: धर्मेंद्र के घर के बाहर खड़े थे पैपराजी तो भड़के सनी देओल, कही ये बात

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल ने गुरुवार को घर के बाहर खड़े पैपराजी पर अपना गुस्सा जाहिर किया। ईशा देओल और हेमा मालिनी ने मीडिया और पैपराजी की गैर-जिम्मेदाराना हरकतों की कड़ी निंदा की थी। अब फैंस भी उनके परिवार की प्राइवसी में लगातार दखलअंदाजी को लेकर फोटोग्राफर्स पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं।
Post Published By: Jay Chauhan
Published:
Mumbai News: धर्मेंद्र के घर के बाहर खड़े थे पैपराजी तो भड़के सनी देओल, कही ये बात

Mumbai: एक्टर सनी देओल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सनी देओल बेहद गुस्से में नजर आ रहे हैं। वे घर के बाहर खड़े पैपराजी पर तिलमिलाते दिख रहे हैं। इस वीडियो को देखने के बाद फैंस भी अपना रिएक्शन दे रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, सनी देओल अपने घर से बाहर निकलते हैं और सामने खड़े पैपराज़ी को देखते ही आगबबूला हो जाते हैं। वे जोर-जोर से चिल्लाते हुए कहते हैं कि आप लोगों को शर्म नहीं आती? आपके घर में भी मां-बाप और बच्चे होंगे और आप वीडियो बना रहे हैं। शर्म नहीं आती।’

इस दौरान, सनी ने हाथ जोड़ते हुए पैपराजी को कड़ी नसीहत दी। वीडियो में उनके चेहरे पर गुस्सा और पिता धर्मेंद्र की चिंता दोनों साफ दिखाई दे रहे हैं। वो लोवर और ग्रे शर्ट में नजर आ रहे हैं। उन्हें घर के कपड़ों में ही बाहर आते देखा गया।

कौन है मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन का नया अध्यक्ष? अब उपाध्यक्ष और सचिव पदों की किस्मत होगी तय

दरअसल बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र इन दिनों स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं। हाल ही में सांस लेने में दिक्कत होने के कारण उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, लेकिन अब वह सुरक्षित रूप से घर लौट चुके हैं। घर पर ही उनका इलाज जारी है और डॉक्टर्स की निगरानी में वो रिकवर कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर फैली ये झूठी खबर

धर्मेंद्र की हालत के बारे में अफवाहें सोशल मीडिया पर फैल गई थीं, जिसमें उनके निधन की खबरें भी शामिल थीं। इस पर हेमा मालिनी ने नाराजगी जताई और फर्जी खबरों पर कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने बताया कि धर्मेंद्र की सेहत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। इससे पहले बेटी ईशा देओल ने भी सोशल मीडिया के जरिए पिता की स्थिति के बारे में अपडेट साझा किया था।

इस दौरान, उनकी सेहत का हाल जानने के लिए उनके करीबी घर पहुंच रहे हैं। इस बीच पैपराजी का घर के बाहर तांता लगा हुआ है। आज सुबह एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सनी देओल काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में सनी देओल ने पैपराजी पर अपनी भड़ास निकाली है। वीडियो देखने के बाद लोगों का कहना है कि उनका गुस्सा लाजमी है।

इससे पहले हेमा मालिनी ने भी मीडिया की इसी हरकत की आलोचना की थी। उन्होंने लिखा था, कि जो हो रहा है वह अक्षम्य है। जिम्मेदार चैनल इलाज का जवाब दे रहे और रिकवर कर रहे व्यक्ति के बारे में झूठी खबरें कैसे फैला सकते हैं? यह बेहद असम्मानजनक और गैर-जिम्मेदाराना है। कृपया परिवार और उसकी निजता की जरूरत का उचित सम्मान करें।”

फैंस ने भी निकाली अपनी भड़ास

इस वीडियो को देखने के बाद फैंस का भी रिएक्शन सामने आ रहा है। लोगों का कहना है कि सनी देओल का गुस्सा लाजमी है। जिस तरह से पैप्स उनके घर के बाहर डटे हुए हैं वो पूरी तरह से प्राइवेसी का इंवेजन है। ऐसे में एक शख्स ने कमेंट सेक्शन में लिखा, “ये क्या हरकत है, उन्हें अकेला क्यों नहीं छोड़ते।” एक अन्य शख्स ने लिखा, “ऐसे में किसी को भी गुस्सा आएगा ही।” एक और शख्स ने लिखा, “पहले अफवाह फैलाई और अब परेशान कर रहे हैं।

Exit mobile version