मुंबई के उपनगर मलाड स्टेशन पर के भीड़भाड़ वाले प्लेटफॉर्म पर सरेआम चाकूबाजी की घटना सामने आई है। मुंबई लोकल के पश्चिम रूट मलाड में लोगों से भरे प्लेटफॉर्म पर एक युवक की हत्या कर दी गई।

प्रोफेसर आलोक कुमार सिंह की हत्या (Img: Google)
Mumbai: मुंबई लोकल ट्रेन, जिसे शहर की जीवनरेखा कहा जाता है, एक बार फिर हिंसक घटना की गवाह बनी है। बोरीवली स्लो लोकल ट्रेन में यात्रा के दौरान हुए मामूली विवाद ने एक युवा प्रोफेसर की जान ले ली।
बोरीवली रेलवे पुलिस (GRP) ने प्रोफेसर आलोक कुमार सिंह (32) की हत्या के मामले में महज 24 घंटे के भीतर आरोपी ओमकार एकनाथ शिंदे (27) को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना 24 जनवरी 2026 की शाम को मालाड रेलवे स्टेशन पर हुई थी।
पुलिस के अनुसार, 24 जनवरी को शाम करीब 5:25 बजे आलोक कुमार सिंह अंधेरी रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 03 से बोरीवली स्लो लोकल ट्रेन में सवार हुए थे। वे ट्रेन के पूर्व दिशा वाले दरवाजे के पास भीड़ में खड़े थे। जब ट्रेन शाम लगभग 5:40 बजे मालाड स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर रुकी, तभी ट्रेन से उतरने को लेकर आरोपी ओमकार शिंदे और आलोक सिंह के बीच कहासुनी हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बहस कुछ ही सेकंड में उग्र हो गई और इसी दौरान आरोपी ने अपने पास रखे धारदार/नुकीले हथियार से आलोक सिंह के पेट के बाईं ओर वार कर दिया। गंभीर रूप से घायल आलोक सिंह को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, आलोक कुमार सिंह मालाड पूर्व के निवासी थे और विले पार्ले स्थित एक प्रतिष्ठित कॉलेज में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत थे। महज 32 वर्ष की उम्र में उनकी इस तरह मौत ने परिवार, छात्रों और शिक्षण जगत को गहरे सदमे में डाल दिया है। उनके सहयोगियों ने उन्हें एक शांत और मिलनसार शिक्षक बताया है।
इस जघन्य वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी की पहचान ओमकार एकनाथ शिंदे (27) के रूप में हुई है, जो कुरार विलेज, मालाड पूर्व का निवासी है। पुलिस ने तकनीकी सबूतों, सीसीटीवी फुटेज और गोपनीय सूचनाओं के आधार पर 25 जनवरी 2026 को उसे हिरासत में ले लिया। फिलहाल आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है।
पुलिस का प्रारंभिक मानना है कि हत्या की तत्काल वजह ट्रेन से उतरने को लेकर हुआ विवाद था। हालांकि, जांच अधिकारी इस संभावना से भी इनकार नहीं कर रहे हैं कि इस हिंसक प्रतिक्रिया के पीछे कोई अन्य कारण या पुरानी रंजिश हो सकती है। सभी पहलुओं की बारीकी से जांच जारी है।
इस मामले में बोरीवली रेलवे पुलिस थाने में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103(1) के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और हत्या में इस्तेमाल हथियार की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं।