Site icon Hindi Dynamite News

Mumbai Murder: चाकू और बीयर की बोतलों से युवक की हत्या, इस बात को लेकर हुआ था विवाद

मुंबई के मलाड में एक युवक की चार लोगों ने मिलकर चाकू और बीयर की बोतलों से हमला कर हत्या कर दी। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और अन्य की तलाश जारी है।
Post Published By: Nidhi Kushwaha
Published:
Mumbai Murder: चाकू और बीयर की बोतलों से युवक की हत्या, इस बात को लेकर हुआ था विवाद

Mumbai: मुंबई के मलाड इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना ने स्थानीय लोगों को स्तब्ध कर दिया है। 34 वर्षीय कल्पेश भानुशाली, जो अपने परिवार के साथ फास्ट फूड की दुकान चलाता था, उसे चार लोगों ने मिलकर बेरहमी से मार डाला। यह घटना गुरुकृपा बार एंड रेस्टोरेंट के बाहर रात 1:30 से 2:30 बजे के बीच हुई। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी, संजय मकवाना, को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य तीन की तलाश जारी है।

खाने की बात को लेकर हुआ बवाल

पुलिस के अनुसार, यह विवाद तब शुरू हुआ जब संजय मकवाना देर रात खाना लेने के लिए गुरुकृपा बार पहुंचा। होटल मैनेजर ने उसे बताया कि खाना खत्म हो चुका है, जिसके बाद दोनों के बीच तीखी कहासुनी और गाली-गलौज हुई। इस दौरान, मृतक कल्पेश भानुशाली होटल के गेट पर खड़ा था और उसने इस विवाद का विरोध किया। इससे नाराज होकर संजय ने उसे धमकी दी और कुछ देर बाद अपने साथियों के साथ वापस लौटा।

Crime News: पहले घर की बहू को 44 दिन तक कैद रखा, फिर किया ऐसा सितम कि सहम जाएंगे आप

बीयर की बोतल से किया वार

आरोपियों ने कल्पेश पर बीयर की बोतलों से सिर पर वार किया और चाकू से उसके पेट व शरीर के अन्य हिस्सों पर कई बार हमला किया। इस बर्बर हमले के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मलाड पुलिस तुरंत हरकत में आई और पीड़ित को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डीसीपी संदीप जाधव ने बताया कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उनमें से कुछ का आपराधिक रिकॉर्ड भी है। पुलिस ने संजय मकवाना को हिरासत में लिया है और अन्य फरार आरोपियों की तलाश के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं।

सिक्किम में कुदरत का कहर: भयंकर भूस्खलन ने मचाई तबाही, अबतक 4 की मौत और 3 लापता

लोगों में दहशत का माहौल

इस घटना ने मलाड के स्थानीय लोगों में दहशत पैदा कर दी है। लोग इस बात से हैरान हैं कि एक छोटे से विवाद ने इतना भयानक रूप ले लिया। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने और किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।

Exit mobile version