Site icon Hindi Dynamite News

Ganesh Chaturthi 2025: महाराष्ट्र डाक सर्किल ने सुप्रसिद्ध ‘लालबाग का राजा’ पर जारी किया खास पिक्चर पोस्टकार्ड का सेट

महाराष्ट्र डाक सर्किल द्वारा लालबाग के राजा पर पिक्चर पोस्टकार्ड का एक सेट और विशेष कैंसलेशन जारी किया गया।
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
Ganesh Chaturthi 2025: महाराष्ट्र डाक सर्किल ने सुप्रसिद्ध ‘लालबाग का राजा’ पर जारी किया खास पिक्चर पोस्टकार्ड का सेट

Maharashtra: डिजिटल और प्रिंट मीडिया के लिए लालबाग के राजा के प्रथम दर्शन का आयोजन 24 अगस्त 2025, रविवार को शाम 7:00 बजे लालबाग का राजा सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडल द्वारा किया गया।

इस अवसर पर अमिताभ सिंह, मुख्य पोस्टमास्टर जनरल, महाराष्ट्र डाक सर्किल द्वारा “गणेश उत्सव : महाराष्ट्र की सांस्कृतिक विरासत” पर चार पिक्चर पोस्टकार्ड का एक सेट विशेष कैंसिलेशन के साथ जारी किया गया।

ये चार पिक्चर पोस्टकार्ड विशेष रूप से इस आयोजन के लिए पद्मश्री पुरस्कार विजेता अच्युत पलव द्वारा डिजाइन किए गए हैं। वे स्वयं इस विमोचन समारोह में उपस्थित थे।

बाबासाहेब सुदाम कांबले, अध्यक्ष, लालबाग का राजा सार्वजनिक गणेश उत्सव मंडल, सुधीर सीताराम साळवी, सचिव, लालबाग का राजा सार्वजनिक गणेश उत्सव मंडल, डॉ. सुधीर जाखेरे, सहा. पोस्टमास्टर जनरल (व्यवसाय विकास), महाराष्ट्र डाक सर्किल, यादगिरी न्यालपेल्लि, सहा. निदेशक (पीएसआर), महाराष्ट्र डाक सर्किल और अश्विनी मंजुरे, फिलैटलिस्ट भी इस समारोह में उपस्थित रहे।

इस अवसर पर अमिताभ सिंह, मुख्य पोस्टमास्टर जनरल, महाराष्ट्र डाक सर्किल ने भगवान गणेश के सभी भक्तों और महाराष्ट्र तथा गोवा के डाक टिकट संग्रहकर्ताओं को शुभकामनाएं दी।

Exit mobile version