Site icon Hindi Dynamite News

गाली देते हुए उठाया हाथ, कहा- तू चोर है… भिंड में भिड़े BJP MLA और DM; जानिये हैरान करने वाला पूरा मामला

मध्य प्रदेश के भिंड जनपद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक मामले को लेकर भाजपा विधायक और कलेक्टर आपस में भिड़ पड़े। नेताजी के समर्थकों के कारण मामला गरम हो उठा और उसके बाद जो कुछ हुआ, वो और भी हैरान करने वाला है।
Post Published By: Subhash Raturi
Published:
गाली देते हुए उठाया हाथ, कहा- तू चोर है… भिंड में भिड़े BJP MLA और DM; जानिये हैरान करने वाला पूरा मामला

भिंड: सियासत और नौकरशाही के बीच अक्सर विवाद के मामले चर्चाओं में बने रहते हैं, लेकिन मध्य प्रदेश के भिंड जनपद में जो कुछ हुआ, उसे जानकर हर कोई हैरान है। यहां बीजेपी विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाहा और कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के बीच एक मामले को लेकर जबरदस्त भिड़ंत हुआ। भाजपा विधायक ने तो इस कदर गर्मी दिखाई कि वे कलेक्टर को चोर कहने लगे और हाथ तक उठाने लगे। विधायक के समर्थकों के कारण यह मामला और भी गरमा गया लेकिन मौके पर सुरक्षाकर्मियों के हस्तक्षेप के कारण नेताजी व कलेक्टर में मारपीट होते-होते बच गई।

 सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाहा और कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के बीच तू-तूस मैं-मैं, विवाद और मारपीट तक की नौबत की यह घटना सोमवार की है लेकिन अब सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है और लोग इस पर तरह-तरह की टिप्पणियां कर रहे हैं। भाजपा विधायक की हरकतों पर लोग हैरानी जता रहे हैं।

किसानों की समस्याओं को लेकर कलेक्टर बंगले के बाहर धरना

वीडियो यह घटना कलेक्टर बंगले के गेट की है। बताया जाता है कि विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाहा सोमवार को यहां खाद आपूर्ति की किल्लत से जूझ रहे किसानों की समस्याओं को लेकर कलेक्टर बंगले के बाहर धरने पर बैठ थे। विधायक का आरोप था कि जिले में खाद की भारी कमी है और प्रशासन किसानों की परेशानियों को नज़रअंदाज़ कर रहा है।

डीएम के बीच जमकर तीखी नोकझोंक

सुरक्षाकर्मी से गेट पर विधायक के धरने की जानकारी मिलते ही कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव मौके पर पहुँचे। संजीव श्रीवास्तव के वहां पहुंचते ही विधायक आपा खो बैठे और गुस्से में डीएम को लताड़ लगाने लगे। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि भाजपा विधायक और डीएम के बीच जमकर तीखी नोकझोंक हुई। भाजपा विधायक ने डीएम को चोर तक कह डाला और आरोप लगाया कि वे वसूली में लिप्त है। इस पर डीएम भी भड़क गये और देखते ही देखते विधायक हाथ तक उठाने को मजबूर हो गये।

समर्थकों की भीड़ इकट्ठी

इस बीच वहां किसानों, भाजपा कार्यकर्ताओं और विधायकों के समर्थकों की भीड़ इकट्ठी हो गई। विधायक और कलेक्टर के बीच का यह मामला हाथापाई और मारपीट तक पहुँचता देख सुरक्षाकर्मियों ने किसी तरह मामले को शांत कराया। लेकिन विधायक का गुस्सा शांत नहीं हुआ और वे लगातार प्रशासनिक लापरवाही और डीएम पर सवाल उठाते रहे।

घटना को लेकर सियासत भी तेज…

कलेक्टर और विधायक के बीच गरमाया यह मामला अब वीडियो सामने आने के बात चर्चाओं के केंद्र में है। घटना को लेकर सियासत भी तेज होने लगी है। राजनीतिक गलियारों में भी इसकी जबरदस्त खूब चर्चा हो रही है। इस घटना ने जिले की राजनीति और प्रशासनिक कामकाज को भी प्रभावित कर दिया है। प्रशासनिक और राजनीति लोगों के बीच विधायक और डीएम के समर्थन को लेकर लॉबिंग तक शुरू हो गई है। कई लोग विधायक पर हदें पार करने का आरोप लगा रहे हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले समय में यह घटना क्या रंग लेती है।

Exit mobile version