Site icon Hindi Dynamite News

RPSC AEE भर्ती 2025: राजस्थान में सहायक कृषि अभियंता के पदों पर निकली बंपर भर्ती, इस तारीख शुरू होगा आवेदन

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने सहायक कृषि अभियंता (AEE) के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आईये जानते हैं इस भर्ती से जुड़ी योग्यता, आयुसीमा, चयन प्रक्रिया और आवेदन की पूरी प्रक्रिया के बारे में।
Post Published By: Nidhi Kushwaha
Published:
RPSC AEE भर्ती 2025: राजस्थान में सहायक कृषि अभियंता के पदों पर निकली बंपर भर्ती, इस तारीख शुरू होगा आवेदन

New Delhi: राजस्थान के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका सामने आया है। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने सहायक कृषि अभियंता (Assistant Agriculture Engineer – AEE) के पदों पर नई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 28 जुलाई 2025 से शुरू होगी और 26 अगस्त 2025 तक चलेगी। इस भर्ती अभियान के तहत,  कुल 281 पदों पर भर्ती निकाली गई है।

ऐसे में इच्छुक और पात्र उम्मीदवार RPSC की आधिकारिक वेबसाइट या एसएसओ पोर्टल (sso.rajasthan.gov.in) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

भर्तियों का विवरण

यह भर्ती कृषि विभाग, राजस्थान सरकार के अंतर्गत निकाली गई है। कुल 281 पदों पर भर्ती निकाली गई है। जिसके अंतर्गत सामान्य वर्ग के लिए 101, ओबीसी वर्ग के 59, ईडब्ल्यूएस के 28, एमबीसी के 14, एससी के 45 और एसटी के लिए 34 पदों पर भर्ती निकाली गई है। यह अवसर विशेष रूप से उन उम्मीदवारों के लिए उपयुक्त है जो कृषि तकनीक और इंजीनियरिंग में रुचि रखते हैं।

कितनी है शैक्षणिक योग्यता?

उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग में स्नातक डिग्री होना अनिवार्य है। साथ ही उम्मीदवार को देवनागरी लिपि में हिंदी लिखने का ज्ञान और राजस्थान की संस्कृति की समझ होना आवश्यक है।

आवश्यक आयु सीमा

इस भर्ती अभियान के लिए अभ्यार्थी की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और
अधिकतम आयु 40 वर्ष (दिनांक 1 जनवरी 2026 के अनुसार) होना आवश्यक है। इसके अलावा, आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट प्रदान की जाएगी।

ये होगी चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन निम्न चरणों के माध्यम से किया जाएगा-

1. लिखित परीक्षा
2. दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)
3. मेडिकल परीक्षण

कितना लगेगा आवेदन शुल्क?

1-सामान्य वर्ग/अन्य राज्य के उम्मीदवार: 600 रुपये शुल्क
2-ओबीसी/बीसी/एससी/एसटी वर्ग: 400 रुपये शुल्क
(शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकेगा।)

नौकरी मिलने के बाद इतना मिलेगा वेतनमान

चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल L-14 के अनुसार वेतन प्रदान किया जाएगा, जिसमें सरकारी भत्ते भी शामिल होंगे।

कैसे करें आवेदन?

1. सबसे पहले sso.rajasthan.gov.in वेबसाइट पर जाएं।
2. अपना रजिस्ट्रेशन करें या लॉगिन करें।
3. आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी भरें।
4. फोटो और हस्ताक्षर सही फॉर्मेट में अपलोड करें।
5. आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
6. सबमिट करने के बाद फॉर्म का प्रिंट आउट जरूर निकालें।

Exit mobile version