हिंदी
चिकित्सा क्षेत्र में नौकरी के अवसर देखने वाले उम्मीदवारों के लिए काम की खबर है। जो उम्मीदवार जेआईपीएमईआर में नौकरी करना चाहते हैं, उनके लिए यह एक सुनहरा मौका है।
जेआईपीएमईआर में डाक्टरों के लिए भर्ती
New Delhi: जवाहरलाल स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (JIPMER) ने सीनियर रेजिडेंट के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन स्वीकार मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार संस्थान की वेबसाइट (jipmer.edu.in) पर जाकर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
पदों की संख्या
जेआईपीएमईआर की ओर से सीनियर रेजिडेंट के कुल 118 पदों पर भर्ती की जाएगी।
आवेदन तिथि
इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए 03 नवंबर, 2025 शाम 4.30 बजे तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। उम्मीदवारों के लिए 07 और 08 नवंबर को इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा।
शैक्षिक योग्यता
सीनियर रेजिडेंट के पदों के लिए उम्मीदवार के पास भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में MD, MS या DNB डिग्री होना जरूरी है. उम्मीदवार को मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया या स्टेट मेडिकल काउंसिल में पंजीकृत होना भी आवश्यक है।
पात्रता मानदंड
आवेदन शुल्क
आवेदन करने के लिए एप्लीकेशन फीस कैटेगरी वाइज निर्धारित की गई है। सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन फीस 500 रुपये, जबकि एससी एवं एसटी उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन फीस 250 रुपये निर्धारित की गई है।
चयन प्रक्रिया
JIPMER में सीनियर रेजिडेंट पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा. योग्य उम्मीदवारों को इंटरव्यू की तारीख और समय की जानकारी ईमेल या वेबसाइट नोटिफिकेशन के माध्यम से दी जाएगी. उम्मीदवारों को इंटरव्यू के समय अपने सभी मूल दस्तावेज और पहचान पत्र साथ लाना अनिवार्य होगा
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
जेआईपीएमईआर में सीनियर रेजिडेंट के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदावर यहां बताए गए स्टेप्स की मदद से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।