Warsaw: पोलैंड के राडोम शहर में एक भयावह विमान हादसे में अमेरिकी मूल का F-16 फाइटर जेट क्रैश हो गया। यह हादसा उस वक्त हुआ जब एयर शो 2025 की तैयारी के लिए रिहर्सल की जा रही थी। इस दर्दनाक दुर्घटना में पायलट की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की पुष्टि पोलिश सेना और रक्षा मंत्री ने की है। पायलट की पहचान अभी सार्वजनिक नहीं की गई है, लेकिन अधिकारियों ने इसे वायुसेना के लिए एक “बड़ी क्षति” बताया है।
एयर शो की रिहर्सल में हुआ हादसा
यह हादसा गुरुवार को हुआ जब राडोम में आयोजित होने वाले एयर शो 2025 के लिए अंतिम चरण की तैयारी चल रही थी। शो का आयोजन 30-31 अगस्त को प्रस्तावित है, जिसके लिए दुनियाभर से कई पायलट और दर्शक एकत्र हो रहे हैं। रिहर्सल के दौरान F-16 फाइटर जेट अचानक हवा में अपना नियंत्रण खो बैठा और कुछ ही पलों में ज़मीन से टकरा गया।
F-16 विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट की मौके पर ही मौत
पोलैंड के राडोम शहर में एयर शो की तैयारी के दौरान एक F-16 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पायलट विमान से बाहर नहीं निकल सका और उसकी तत्काल मृत्यु हो गई।#Poland #fighterjetcrashes #f16crash pic.twitter.com/zD0z6wiqlh
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) August 29, 2025
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विमान को पहले हवा में असंतुलित होते देखा गया, फिर वह तेजी से नीचे की ओर गिरा और रनवे पर आग की लपटों में घिर गया। हादसे के तुरंत बाद बचाव दल मौके पर पहुंचा, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। पायलट को बाहर निकालने की कोशिशें नाकाम रहीं और उसकी मौत की पुष्टि कर दी गई।
पोलिश सेना और नेताओं की प्रतिक्रिया
पोलैंड के उप-प्रधानमंत्री और राष्ट्रीय रक्षा मंत्री व्लादिस्लाव कोसिनियाक-कामिस्ज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर घटना की जानकारी साझा करते हुए लिखा, “F-16 विमान दुर्घटना में पोलिश वायुसेना के एक बहादुर पायलट की मृत्यु हो गई है। यह पूरी सेना के लिए एक अपूरणीय क्षति है। उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।”
पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क ने भी हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया और कहा, “पायलट की वीरगति पर दुख है। उनकी आत्मा को शांति मिले। यह हादसा पूरे देश के लिए एक दुखद क्षण है।”
वीडियो में कैद हुआ हादसा
इस भयानक हादसे के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं, जिनमें देखा जा सकता है कि विमान आसमान में चक्कर लगाते हुए नियंत्रण खोता है और तेजी से नीचे गिरता है। गिरते ही विमान में विस्फोट होता है और वह आग की लपटों में घिर जाता है। उसके बाद घटनास्थल पर घना धुआं फैल जाता है। कुछ वीडियो में लोगों की चीखें और अफरातफरी भी देखी जा सकती है।
हादसे की जांच शुरू
सेना और वायुसेना अधिकारियों ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, तकनीकी खराबी या नियंत्रण प्रणाली में गड़बड़ी इसकी वजह हो सकती है, लेकिन अंतिम निष्कर्ष जांच रिपोर्ट के बाद ही सामने आएगा। सुरक्षा एजेंसियों ने एयर शो के आयोजन को स्थगित करने की भी सिफारिश की है।
F-16 की सुरक्षा पर उठे सवाल
इस हादसे के बाद एक बार फिर F-16 जैसे उन्नत फाइटर जेट की सुरक्षा और उसकी विश्वसनीयता पर सवाल खड़े हो गए हैं। पिछले कुछ वर्षों में दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में F-16 विमान के क्रैश होने की घटनाएं सामने आई हैं। अब यह देखना होगा कि इस बार की दुर्घटना में कौन से तकनीकी या मानवीय कारण जिम्मेदार थे।