यूपी की पुलिस पिछले कई दिनों से कफ सिरप केस के मास्टरमाइंड शुभम जायसवाल की तलाश कर रही है, वो बेखौफ होकर आराम से दुबई के होटल में घूमता दिखाई दे रहा हैं।

शुभम जयसवाल दुबई के होटल में
New Delhi: पिछले कई महीनों से यूपी में कफ सिरप कांड सुर्खियों में बना हुआ हैं, लेकिन तमाम प्रयासों के बाद भी यूपी पुलिस के हाथ अभी भी खाली है, केस से जुड़े आरोपियों को तो पुलिस ने पकड़ लिया। मास्टरमाइंड अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।
यूपी की पुलिस पिछले कई दिनों से कफ सिरप केस के मास्टरमाइंड शुभम जायसवाल की तलाश कर रही है, वो बेखौफ होकर आराम से दुबई के होटल में घूमता दिखाई दे रहा हैं। यूपी पुलिस के तमाम दावों के बावजूद आरोपी विदेश में आराम से फेरारी काट कर पुलिस को लगातार गच्चा दे रहा हैं।
कौन है शुभम जायसवाल?