Thalapathy Vijay: मलेशिया में ‘जन नायकन’ का भव्य ऑडियो लॉन्च, फैंस की दीवानगी ने रचा इतिहास

तमिल सुपरस्टार थलपति विजय की फिल्म ‘जन नायकन’ का ऑडियो लॉन्च मलेशिया में ऐतिहासिक अंदाज में हुआ। नेशनल स्टेडियम बुकित जलिल में एक लाख से ज्यादा फैंस की मौजूदगी ने इवेंट को रिकॉर्ड बुक तक पहुंचा दिया।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 28 December 2025, 9:56 AM IST

Kuala Lumpur: तमिल सिनेमा के सुपरस्टार थलपति विजय की आने वाली फिल्मजन नायकनका ऑडियो लॉन्च मलेशिया में बेहद भव्य अंदाज में संपन्न हुआयह आयोजन सिर्फ एक फिल्मी इवेंट नहीं था, बल्कि विजय के लगभग तीन दशक लंबे सिने करियर के सम्मान और जश्न का प्रतीक बन गयाचूंकिजन नायकनको विजय की आखिरी फिल्म माना जा रहा है और इसके बाद उनके राजनीति में सक्रिय होने की चर्चा है, इसलिए इस कार्यक्रम को खास तौर परथलपति तिरुविजानाम दिया गया

नेशनल स्टेडियम बुकित जलिल में उमड़ा जनसैलाब

मलेशिया के नेशनल स्टेडियम बुकित जलिल में आयोजित इस कार्यक्रम में फैंस का उत्साह देखते ही बनाशाम होते-होते स्टेडियम के बाहर लंबी कतारें लग गईं और अंदर करीब एक लाख से अधिक दर्शकों की मौजूदगी दर्ज की गईयह संख्या इतनी बड़ी थी कि इवेंट का नाम मलेशियन बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में शामिल हो गयाजैसे ही थलपति विजय मंच पर पहुंचे, पूरा स्टेडियम नारों, तालियों और रोशनी से गूंज उठा

स्टाइल और स्टारडम का शानदार मेल

नेवी ब्लू सूट और ब्लैक शर्ट में विजय बेहद आकर्षक नजर आएहजारों मोबाइल टॉर्च की रोशनी के बीच उनका मंच की ओर बढ़ना किसी फिल्मी दृश्य जैसा लगाफैंस ने अपने पसंदीदा स्टार का जोरदार स्वागत किया, जिससे माहौल भावनात्मक और उत्साह से भर गया

ताऊ तू… तेरी छोरी की उम्र की हूं मैं! लाइव शो में बदतमीजी पर भड़कीं प्रांजल दहिया, स्टेज से सुनाई खरी-खरी

अनिरुद्ध रविचंदर ने बांधा समां

ऑडियो लॉन्च की संगीत कमान मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर अनिरुद्ध रविचंदर ने संभालीलाइव ऑर्केस्ट्रा के साथ उन्होंनेजन नायकनके नए गानों के अलावा विजय के करियर के सुपरहिट और आइकॉनिक गीतों की प्रस्तुति दीविजय येसुदास, अनुराधा श्रीराम, हरिचरण, श्वेता मोहन, एस.पी. चरण, टिप्पू, योगी बी और एंड्रिया जेरेमाया जैसे दिग्गज गायकों की परफॉर्मेंस ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया

पूजा हेगड़े समेत कई सितारे रहे मौजूद

फिल्म की मुख्य अभिनेत्री पूजा हेगड़े ने भी खास ऑडियो-विजुअल प्रेजेंटेशन के साथ कार्यक्रम में शिरकत कीसिल्वर और मैरून साड़ी में उनकी एंट्री ने फैंस का दिल जीत लियाइसके अलावा बॉबी देओल, नरैन, प्रियामणि, नासर और निर्देशक एच. विनोथ की मौजूदगी ने आयोजन की भव्यता और बढ़ा दीलोकेश कनगराज, एटली और नेल्सन दिलीपकुमार जैसे नामी फिल्ममेकर्स भी इस ऐतिहासिक शाम का हिस्सा बने

Ankita Bhandari Murder Case: अंकिता को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस ने डोईवाला में निकाला कैंडल मार्च, रखी ये मांग

भावनात्मक पल और आगे की उम्मीदें

कार्यक्रम के दौरान गीतकार विवेक वेलमुरुगन का भावुक भाषण चर्चा का विषय बनाउन्होंने विजय के साथ अपने सफर और उनके योगदान को याद कियाअब फैंस की निगाहें 9 जनवरी को रिलीज होने वाली फिल्मजन नायकनपर टिकी हैं, जिसे विजय के सिने करियर का यादगार अध्याय माना जा रहा है

Location : 
  • Kuala Lumpur

Published : 
  • 28 December 2025, 9:56 AM IST