तुर्किए दौरे के दौरान नाइजीरिया के राष्ट्रपति बोला अहमद टिनूबू अंकारा में औपचारिक कार्यक्रम में लड़खड़ाए। सुरक्षाकर्मियों और राष्ट्रपति एर्दोगन ने तुरंत सहारा दिया। वीडियो वायरल, अधिकारियों ने बताया मामूली फिसलन।

बोला अहमद टिनूबू (Img Source: Google)
Ankara: तुर्किए के आधिकारिक दौरे पर पहुंचे नाइजीरिया के राष्ट्रपति बोला अहमद टिनूबू अंकारा में एक औपचारिक स्वागत कार्यक्रम के दौरान अचानक लड़खड़ा गए। यह वाकया उस समय हुआ जब वे तुर्किए के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन के साथ आगे बढ़ रहे थे। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है, हालांकि नाइजीरियाई अधिकारियों ने इसे सामान्य फिसलन बताया है और राष्ट्रपति के पूरी तरह स्वस्थ होने की पुष्टि की है।
Independent Turkish की रिपोर्ट के अनुसार, कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति टिनूबू का पैर फिसल गया, जिससे उनका संतुलन बिगड़ गया। मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें सहारा दिया। इसके बाद राष्ट्रपति एर्दोगन ने उनका हाथ थामकर साथ चलना जारी रखा। इस क्षण को कूटनीतिक शिष्टाचार और मानवीय संवेदनशीलता के रूप में देखा गया।
Nijerya Cumhurbaşkanı Tinubu yere düştü
📌 Cumhurbaşkanı Erdoğan, koluna girerek Tinubu'ya yardım etti https://t.co/t1okaLg1ZU pic.twitter.com/wuZLQznIsS
— Independent Turkish (@TurkishIndy) January 27, 2026
घटना का वीडियो सामने आते ही एक्स (पूर्व में ट्विटर), इंस्टाग्राम और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर व्यापक रूप से साझा किया गया। कई यूजर्स ने सुरक्षाकर्मियों की तत्परता और एर्दोगन के सहयोगी रवैये की सराहना की। वहीं, कुछ पोस्ट्स में राष्ट्रपति की सेहत को लेकर सवाल भी उठे, जिन पर नाइजीरिया की ओर से तुरंत स्पष्टीकरण जारी किया गया।
नाइजीरियाई अधिकारियों ने कहा कि यह केवल एक मामूली फिसलन थी और राष्ट्रपति टिनूबू को किसी प्रकार की चोट नहीं आई। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि राष्ट्रपति अपने कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से शामिल हैं और स्वास्थ्य संबंधी कोई चिंता नहीं है।
मुंबई में नाइजीरियाई महिला गिरफ्तार, दो करोड़ का मादक पदार्थ जब्त
राष्ट्रपति टिनूबू सोमवार रात स्थानीय समयानुसार करीब 9:05 बजे अंकारा के एसेनबोगा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचे थे। वहां उनका स्वागत तुर्किए के राष्ट्रीय शिक्षा मंत्री प्रोफेसर यूसुफ टेकिन के नेतृत्व में एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने किया। यह दौरा दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूती देने के लिहाज से अहम माना जा रहा है।
इस यात्रा के दौरान रक्षा, सुरक्षा, शिक्षा, ऊर्जा, बुनियादी ढांचा, विमानन और प्रौद्योगिकी हस्तांतरण जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा प्रस्तावित है। विश्लेषकों के मुताबिक, तुर्किए और नाइजीरिया के बीच रणनीतिक साझेदारी को नई गति मिल सकती है।
राष्ट्रपति टिनूबू के साथ एक प्रभावशाली प्रतिनिधिमंडल भी तुर्किए पहुंचा है, जिसमें विदेश, रक्षा, न्याय, आंतरिक मंत्रालय, महिला एवं सामाजिक विकास, संस्कृति व रचनात्मक अर्थव्यवस्था से जुड़े मंत्री, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और राष्ट्रीय खुफिया एजेंसी के प्रमुख शामिल हैं। इससे साफ है कि दौरे का दायरा व्यापक और उद्देश्य बहुआयामी है।
No related posts found.