Site icon Hindi Dynamite News

Health Tips: डायबिटीज में गुड़ खाना सही या गलत? जानें इस फूड से मिलने वाले फायदे और नुकसान

सर्दियों के मौसम में गुड़ का सेवन न सिर्फ स्वाद के लिए, बल्कि सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद माना जाता है। सर्दियों में गुड़ का सेवन आम है, लेकिन क्या डायबिटीज मरीज इसे खा सकते हैं? जानिए विशेषज्ञों की राय, फायदे, नुकसान और सुरक्षित सेवन की मात्रा।
Post Published By: Sapna Srivastava
Published:
Health Tips: डायबिटीज में गुड़ खाना सही या गलत? जानें इस फूड से मिलने वाले फायदे और नुकसान

New Delhi: सर्दियों के मौसम में गुड़ का सेवन न सिर्फ स्वाद के लिए, बल्कि सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद माना जाता है। पारंपरिक रसोई में तिल-गुड़ की मिठाई, गुड़ की चाय और रोटियों के साथ गुड़ का सेवन आम बात है। आयरन, पोटैशियम, मैग्नीशियम और अन्य मिनरल्स से भरपूर यह मीठा खाद्य पदार्थ शरीर को गर्म रखने, पाचन सुधारने और इम्यूनिटी बढ़ाने में मदद करता है।
लेकिन एक सवाल जो अक्सर उठता है, वह यह है कि डायबिटीज के मरीज गुड़ खा सकते हैं या नहीं?

गुड़ में छिपी मिठास और उसका असर

गुड़, भले ही चीनी की तुलना में कम प्रोसेस्ड होता है, लेकिन इसमें नैचुरल शुगर की मात्रा अधिक होती है। विशेषज्ञों के अनुसार, गुड़ का ग्लाइसेमिक इंडेक्स (GI) भी काफी ज्यादा होता है, जिससे इसका सेवन करने पर ब्लड शुगर लेवल तेजी से बढ़ सकता है। यही कारण है कि डायबिटीज के मरीजों के लिए गुड़ खाना पूरी तरह सुरक्षित नहीं कहा जा सकता।

डॉक्टर के अनुसार, गुड़ खाने के बाद शरीर में ग्लूकोज तेजी से रिलीज होता है, जो डायबिटीज से पीड़ित लोगों में ब्लड शुगर स्पाइक का कारण बन सकता है। इससे थकावट, चक्कर आना और अन्य डायबिटिक जटिलताएं हो सकती हैं।

गुड़ के पोषक तत्व और फायदे

गुड़ में आयरन, पोटैशियम, मैग्नीशियम, और विटामिन्स जैसे कई जरूरी पोषक तत्व पाए जाते हैं। ये तत्व:
• खून को साफ करते हैं
• पाचन क्रिया को बेहतर बनाते हैं
• शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाते हैं
• सर्दियों में शरीर को गर्म रखते हैं
• थकावट को कम करने में मदद करते हैं
हालांकि, इन फायदों के बावजूद डायबिटीज मरीजों को इसका सीमित मात्रा में ही सेवन करना चाहिए।

सेफ मात्रा में कैसे खाएं?

अगर आपका ब्लड शुगर नियंत्रण में है और आप डॉक्टर की सलाह पर चल रहे हैं, तो दिन में आधा से एक छोटा टुकड़ा गुड़ खाया जा सकता है। इसे खाली पेट खाने से बचें। बेहतर होगा अगर इसे:
• बाजरे या जौ की रोटी के साथ खाएं
• गर्म दूध में मिलाकर लें
• या किसी हेल्दी स्नैक में मिलाकर खाएं

गुड़ के विकल्प क्या हैं?

डायबिटीज मरीजों के लिए गुड़ का सुरक्षित विकल्प हो सकता है
• खजूर (डेट्स)
• शुगर-फ्री नैचुरल स्वीटनर (जैसे स्टीविया)
• मौसमी फल, जो नैचुरल मिठास देते हैं और पोषक भी होते हैं

Exit mobile version