Site icon Hindi Dynamite News

Covid-19 Update: कोविड की रफ्तार थमी, लेकिन नए वैरिएंट पर निगरानी जारी

भारत में कोविड मामलों में गिरावट जारी है, रात की बात यह है कि सक्रिय केस 6,000 से नीचे पहुंच गए हैं। पढे़ं डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर
Post Published By: सौम्या सिंह
Published:
Covid-19 Update: कोविड की रफ्तार थमी, लेकिन नए वैरिएंट पर निगरानी जारी

नई दिल्ली: भारत में कोविड-19 संक्रमण की स्थिति लगातार सुधरती नजर आ रही है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में सक्रिय कोविड मामलों की संख्या घटकर 5,976 रह गई है, जो बीते कुछ दिनों से गिरावट की ओर इशारा करती है। बुधवार को यह संख्या 6,483 थी, जिससे साफ जाहिर होता है कि देश में संक्रमण की दर धीमी हो रही है और लोग तेजी से ठीक हो रहे हैं।

भारत में कोविड-19 मामलों में गिरावट

पिछले 24 घंटों में देशभर में कोविड से जुड़ी तीन मौतें दर्ज की गई हैं। ये मौतें दिल्ली और केरल में हुई हैं। मृतकों में सभी बुजुर्ग शामिल हैं और वे पहले से ही किडनी रोग, रुमेटीइड गठिया तथा अन्य गंभीर बीमारियों से पीड़ित थे। स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि हालांकि राष्ट्रीय स्तर पर स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन वे अब भी संभावित स्थानीय प्रकोपों पर नजर बनाए हुए हैं।

विशेष रूप से एलएफ.7, एक्सएफजी, जेएन.1 और हाल ही में सामने आया एनबी.1.8.1 जैसे नए कोविड उप-प्रकारों को लेकर सतर्कता बरती जा रही है। ये उप-संस्करण अपेक्षाकृत अधिक संक्रामक माने जा रहे हैं, हालांकि अभी तक इनमें से किसी के कारण गंभीर व्यापक संक्रमण की सूचना नहीं मिली है।

कोरोना नियंत्रण की ओर

मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, 17 जून को देश में कुल 428 सक्रिय मामलों की गिरावट दर्ज की गई थी, जबकि 16 जून को यह संख्या 119 रही थी। सक्रिय मामलों की संख्या 6,500 से नीचे आना स्वास्थ्य तंत्र के लिए राहत की बात मानी जा रही है।

प्रतीकात्मक छवि (फाटो सोर्स- इंटरनेट)

हालांकि, कुछ राज्यों से अब भी चिंता की खबरें आ रही हैं। बीते 24 घंटे में देश में कुल 4 कोविड से संबंधित मौतें हुई हैं — दो महाराष्ट्र में और एक-एक केरल तथा दिल्ली में। ये सभी मौतें गंभीर रोगों से पहले से पीड़ित बुजुर्गों की हुई हैं।

केरल में अब भी सबसे अधिक सक्रिय केस

राज्यवार आंकड़ों पर नज़र डालें तो केरल अब भी सबसे अधिक सक्रिय मामलों वाला राज्य बना हुआ है, हालांकि यहां भी मामलों में कमी देखी गई है। पिछले दिन की तुलना में केरल में 275 एक्टिव केस कम हुए हैं और अब कुल 1,384 सक्रिय मामले दर्ज किए गए हैं। राज्य सरकार की ओर से किए जा रहे प्रयासों को कारगर माना जा रहा है।

टीकाकरण और जागरूकता बनी प्रभावी ढाल

विशेषज्ञों का मानना है कि मामलों में आई इस गिरावट के पीछे व्यापक टीकाकरण अभियान, मास्क के प्रति जागरूकता और लोगों की बदली हुई आदतें अहम भूमिका निभा रही हैं। लोगों ने न केवल व्यक्तिगत स्वच्छता का पालन करना शुरू किया है, बल्कि भीड़भाड़ वाले स्थानों में मास्क पहनने और दूरी बनाए रखने जैसे नियमों को भी अपनाया है।

सतर्कता अब भी जरूरी

स्वास्थ्य मंत्रालय ने नागरिकों को आगाह किया है कि कोविड भले ही अपनी तीव्रता खो चुका हो, लेकिन इसका खतरा पूरी तरह टला नहीं है। विशेष रूप से नए वैरिएंट्स और लक्षणों को लेकर सतर्क रहना आवश्यक है। मंत्रालय ने लोगों से अपील की है कि वे सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनें, हाथों की सफाई बनाए रखें और किसी भी लक्षण के दिखने पर तुरंत जांच कराएं।

Exit mobile version