Site icon Hindi Dynamite News

Traffic Jam in Gurugram: गुरुग्राम में बारिश के चलते महाजाम, घंटों सड़क पर रेंगते रहे सैकड़ों वाहन

दिल्ली एनसीआर में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश और जलभराव के चलते लोग बेहाल हैं, जिसके चलते साइबर सिटी गुरग्राम में महाजाम लग गया।
Post Published By: Tanya Chand
Published:
Traffic Jam in Gurugram: गुरुग्राम में बारिश के चलते महाजाम, घंटों सड़क पर रेंगते रहे सैकड़ों वाहन

 Gurugram: हरियाणा के साइबर सिटी गुरुग्राम में सोमवार रात को मूसलाधार बारिश और जलभराव के कारण यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। सोमवार देर रात कई इलाकों में भीषण ट्रैफिक जाम लगा है। सैकड़ों गाड़िया सड़कों पर रेंगती नजर आयी।

शहर में दो घंटे का ‘महाजाम’ लग गया.

जानकारी के अनुसार खासतौर पर इफको चौक और दिल्ली-जयपुर हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें देखी गईं, जहां आधे घंटे का सफर 3-4 घंटे में पूरा हो रहा है। बारिश से गर्मी जरूर कम हुई, लेकिन यातायात व्यवस्था चरमरा गई है।

गुरुग्राम की सड़के बनी दरिया

लोगों को अपने डेस्टिनेशन तक पहुंचने में कई घंटों की देरी का सामना करना पड़ा।  सैकड़ों की संख्या में गाड़ियां एक जगह पर बस खड़ी हैं या तो बहुत ही धीरे-धीरे बढ़ रही हैं।

गुड़गांव में रेंगता ट्रेफिक

कांग्रेस ने बीजेपी पर बोला हमला

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने सोशल मीडिया प्लेटऑर्म एक्स पर महाजाम का वीडियो शेयर करते हुए बीजेपी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने लिखा, ‘2 घंटे की बारिश मतलब गुरुग्राम में 20 किलोमीटर का जाम’।

उन्होंने कहा कि सीएम नायब सिंह सैनी राज्य के हेलिकॉप्टर से सफ़र करते हैं, न कि प्रदेश की सड़कों पर। ये इसलिए यह गुड़गांव में हाईवे का “हेलीकॉप्टर शॉट” है। ये बीजेपी की ‘ट्रिपल इंजन मॉडल’ है।

दिल्ली जयपुर हाईवे पर भीषण जाम

जिले के ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष वर्धन यादव ने कहा, ‘राज्य में ऐसी सरकार है कि मिलेनियम सिटी सेंटर “सिंक सिटी” बन गया है। गुरुग्राम को जोड़ने वाली मुख्य सड़क मार्गों पर कुछ देर की ही बारिश से पानी भर जाता है। मनोहर लाल खट्टर दावा करते हैं कि गुरुग्राम में सब कुछ ठीक है।

गौरतलब है कि गुरुग्राम शहर का हाल बारिश से खस्ता हो गया है. सिर्फ इफको चौक ही नहीं, शहर के ज्यादातर सड़कों पर शाम से ही जाम लगा है. भारी बारिश के बीच प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है।

डीसी और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष अजय कुमार ने स्कूल-कॉर्पोरेट कार्यालयों को ऑनलाइन व्यवस्था की सलाह दी है।

Exit mobile version