TV Serial Update: टीवी शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में पार्वती की धमाकेदार एंट्री, परिधि इस बात से होगी हैरान

टीवी सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में पार्वती की एंट्री से कहानी में नया मोड़ आ गया है। शांति निकेतन में अब तुलसी, पार्थ और परिधि के बीच चल रहा विवाद और गहराता जा रहा है। बा की वसीयत सामने आने के बाद घर तुलसी के नाम हो गया है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 21 October 2025, 1:41 PM IST

Mumbai: टीवी की दुनिया का सुपरहिट शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ इन दिनों दर्शकों के बीच खूब सुर्खियां बटोर रहा है। स्मृति ईरानी की वापसी के बाद शो की कहानी एक बार फिर दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गई है। अब शो में ‘कहानी घर घर की’ की मशहूर किरदार पार्वती (साक्षी तंवर) की एंट्री ने कहानी को और रोमांचक बना दिया है। शांति निकेतन में पार्वती के आते ही पूरा माहौल बदल गया है। उनकी मौजूदगी से परिवार के कई पुराने राज़ फिर सामने आने लगे हैं।

मिहिर ने बेटी परिधि को देना चाहा घर

शो में अब तक यह देखने को मिला कि मिहिर ने अपनी बेटी परिधि को अपना पुराना घर देने का फैसला किया था। लेकिन तभी पता चलता है कि वही घर पार्थ पहले ही किसी और को बेच चुका है। बाद में खुलासा होता है कि उस घर को पार्वती और ओम ने खरीदा है। इस खबर से वीरानी परिवार हैरान रह जाता है और मिहिर तुरंत पार्वती से घर वापस लेने की मांग करता है। लेकिन पार्वती का रवैया सभी को चौंका देता है।

पार्वती ने दिखाया असली चेहरा

पार्वती वीरानी परिवार के व्यवहार से खुश नहीं होती और मिहिर की बातों को अनसुना कर देती है। इस बीच परिधि बार-बार अपने पिता से कहती है कि वह घर उसके नाम कर दें। यह सुनकर पार्वती नाराज हो जाती है और फैसला लेती है कि अब वह इस परिवार को असली सच्चाई बताएंगी।

TV Serial Update:  क्योंकि सास भी कभी बहू थी में दशहरे पर बड़ा ड्रामा, क्या नॉयना बिगाड़ेगी मिहिर और तुलसी का रिश्ता
शो में सबसे बड़ा ट्विस्ट तब आता है जब पार्वती पूरे परिवार के सामने बा का लेटर पढ़कर सुनाती है। उस पत्र में बा ने लिखा था कि यह घर उनके दिल के बेहद करीब है और वे चाहती हैं कि इसे तुलसी को सौंप दिया जाए, क्योंकि तुलसी ने हमेशा परिवार के लिए त्याग किया है।

बा की वसीयत से बदला खेल

बा के पत्र को सुनकर तुलसी और पूरा परिवार भावुक हो जाता है। तुलसी के आंखों में आंसू हैं, जबकि परिधि सदमे में आ जाती है। पार्वती बताती है कि बा ने यह घर तुलसी के नाम कर दिया था और लिखा था कि इस घर को न तो तुलसी के पति और न ही उसके बच्चे बेच सकते हैं। यानी अब यह घर हमेशा तुलसी की अमानत रहेगा।

Tv serial update: अनुपमा और राही के इमोशनल मिलन से शो में हाई वोल्टेज ड्रामा, गौतम की एंट्री से आएगा नया ट्विस्ट

तुलसी बनी परिवार की असली वारिस

इस खुलासे के बाद पूरे शांति निकेतन में हलचल मच जाती है। परिधि के सपने टूट जाते हैं और तुलसी एक बार फिर परिवार की असली वारिस बनकर उभरती हैं। अब दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि पार्वती आगे क्या कदम उठाएंगी और क्या तुलसी परिवार को एकजुट रख पाएंगी या नहीं। ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ की यह नई कहानी एकता कपूर के टीवी यूनिवर्स को फिर से दर्शकों की पसंद बना रही है।

Location : 
  • Mumbai

Published : 
  • 21 October 2025, 1:41 PM IST