Mumbai: लोकप्रिय टीवी शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में इस समय कहानी ने रोमांचक मोड़ ले लिया है। शो में मिहिर और तुलसी हवेली खरीदने की कोशिश में लगे हुए हैं। लेकिन इस हवेली की वजह से उनके जीवन में फिर एक नई मुसीबत आने वाली है। दर्शक अब एक और भावनात्मक और चौंकाने वाला ट्विस्ट देखने के लिए तैयार हो जाएं।
ओम ने मिहिर को लगाई रोक
हाल के एपिसोड में दिखाया गया कि ओम, मिहिर को हवेली बेचने से साफ मना कर देता है। इस बात से मिहिर को गहरा झटका लगता है। वहीं तुलसी अपनी समझदारी और शांत स्वभाव से मामला संभालने की कोशिश करती है। तुलसी के कहने पर पार्वती और ओम आखिरकार हवेली मिहिर को देने के लिए तैयार हो जाते हैं। लेकिन यहीं से कहानी ले लेती है नया मोड़।
परिवार में बढ़ेगी दरार
मिहिर हवेली खरीदने के बाद उसे परिधि के नाम करने का फैसला करता है। यह सुनकर तुलसी का दिल टूट जाता है और वह मिहिर को रोकने की कोशिश करती है। दीपावली के मौके पर जब पूरा परिवार जश्न में डूबा होता है, तुलसी को यह खबर सदमे में डाल देती है। वहीं पार्वती और ओम की तरफ से परिधि और नॉयना पर ताने कसे जाने से घर का माहौल और भी तनावपूर्ण हो जाता है।
परिधि और रणविजय का रिश्ता
सीरियल में आगे दिखाया जाएगा कि परिधि रणविजय के करीब आती जाएगी। लेकिन हवेली मिलने की उम्मीद में रणविजय परिधि को नजरअंदाज करना शुरू कर देगा। आखिरकार रणविजय का असली चेहरा परिधि के सामने आ जाएगा, जिससे उसका दिल टूट जाएगा।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, परिधि गर्भवती हो जाएगी और यह खबर सुनकर वह पूरी तरह टूट जाएगी। इस बीच तुलसी और मिहिर को अंदाजा भी नहीं होगा कि उनके अपने घर में इतना बड़ा तूफान आने वाला है।
Tv Serial update: क्योंकि सास भी कभी बहू थी में तुलसी और मिहिर के बीच आएगी नॉयना, चलेगी नई चाल
वृंदा की शादी टूटेगी
कहानी में आगे तुलसी को पता चलेगा कि रणविजय और सुहास सही इंसान नहीं हैं। वह अपनी बेटी और वृंदा की सगाई तुड़वा देगी, जिससे घर में फिर से विवाद बढ़ जाएगा। इस घटनाक्रम के साथ शो की कहानी अब नए मोड़ पर पहुंचने वाली है, जहां भावनाएं, रिश्ते और भरोसे की परीक्षा होगी।