Mumbai: मैडॉक की हॉरर-कॉमेडी फ्रेंचाइज़ी की नई फिल्म ‘थामा’ 21 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई। आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की स्टार कास्ट वाली यह फिल्म पहली बार पिशाच कथाओं और पौराणिक कथाओं पर आधारित है, जो इसे फ्रेंचाइज़ी की पिछली फिल्मों जैसे ‘स्त्री’, ‘भेड़िया’ और ‘मुंज्या’ से अलग बनाती है।
फिल्म के निर्माता दिनेश विजान का कहना है कि ‘थामा’ अपने विषय और कहानी के कारण अन्य हॉरर-कॉमेडी फिल्मों से बिल्कुल अलग अनुभव देगी। इसके अलावा नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, संजय दत्त, अपारशक्ति खुराना, आसिफ खान और सप्तमी गौड़ा जैसी प्रतिभाशाली कलाकार भी फिल्म में हैं।
एडवांस बुकिंग की रिपोर्ट
सैकनिल्क के अनुसार, ‘थामा’ के पहले दिन पूरे भारत में 2,25,256 से अधिक टिकटों की प्री बुकिंग हुई। प्री बुकिंग से फिल्म की कुल कमाई बिना ब्लॉक सीटों के 6.37 करोड़ रुपये रही, जबकि ब्लॉक सीटों को शामिल करने पर यह आंकड़ा 10.88 करोड़ रुपये तक पहुंच गया।
Thama: आयुष्मना-रश्मिका की हॉरर कॉमेडी फिल्म थामा का ऐलान, जानिए पूरी डिटेल्स
ट्रेड एनालिस्ट का अनुमान है कि दिवाली पर अन्य बड़ी हिंदी फिल्मों की कमी के कारण, फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन लगभग 18-20 करोड़ रुपये तक हो सकता है। फिल्म पूरे भारत में लगभग 4,000 स्क्रीन्स पर रिलीज़ हुई है।
बॉक्स ऑफिस का संभावित परिदृश्य
हालांकि, ट्रेड एक्सपर्ट का मानना है कि फिल्म की पहले दिन की कमाई पिछली ब्लॉकबस्टर फिल्मों जैसे ‘भूल भुलैया 3’ (35 करोड़ रुपये) या ‘सिंघम रिटर्न्स’ (32 करोड़ रुपये) के बराबर नहीं हो सकती। बावजूद इसके, हॉरर-कॉमेडी की विशेष शैली और स्टार कास्ट की वजह से फिल्म ने दर्शकों में उत्सुकता और उम्मीदें बढ़ा दी हैं।
फिल्म की खासियत
‘थामा’ मैडॉक हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म है। इस फ्रेंचाइज़ी ने पहले ‘स्त्री’, ‘भेड़िया’ और ‘मुंज्या’ जैसी सफल फिल्में दी हैं। फिल्म का विषय पिशाच कथाओं और पौराणिक कथाओं पर आधारित है, जिससे यह दर्शकों को हॉरर और कॉमेडी का मिश्रण एक नए अंदाज में पेश करती है।