Site icon Hindi Dynamite News

Jannat Zubair: शिवांगी जोशी ने जन्नत जुबैर के जन्मदिन पर दिया खास तोहफा, सोशल मीडिया पर किया प्यारा पोस्ट

टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री शिवांगी जोशी ने अपनी करीबी दोस्त जन्नत जुबैर के 24वें जन्मदिन पर एक प्यारा और दिल छूने वाला पोस्ट साझा किया। इस पोस्ट में दोनों की दोस्ती के खूबसूरत पल और उनके रिश्ते की गहराई को दर्शाया गया है।
Post Published By: Sapna Srivastava
Published:
Jannat Zubair: शिवांगी जोशी ने जन्नत जुबैर के जन्मदिन पर दिया खास तोहफा, सोशल मीडिया पर किया प्यारा पोस्ट

Mumbai: टीवी इंडस्ट्री की चहेती अभिनेत्री शिवांगी जोशी ने अपनी बेहद करीबी दोस्त और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर जन्नत जुबैर के 24वें जन्मदिन पर एक खास और दिल छूने वाला पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस पोस्ट में शिवांगी ने अपनी दोस्ती और जन्नत के साथ बिताए गए खूबसूरत पलों को याद करते हुए उनके साथ बिताए गए अनमोल लम्हों की झलक दी।

वीडियो क्लिप्स शेयर

शिवांगी ने इंस्टाग्राम पर एक प्यारी सी तस्वीर और कुछ वीडियो क्लिप्स शेयर किए, जिनमें दोनों हंसी-मजाक, मस्ती और एक दूसरे के साथ बेहतरीन समय बिताते हुए नजर आ रही हैं। इनमें कहीं वे ट्रैवल करती दिख रही हैं तो कहीं दोनों डांस करती नजर आ रही हैं। इन वीडियो और तस्वीरों के जरिए दोनों के बीच की गहरी दोस्ती और समझदारी को साफ तौर पर देखा जा सकता है।

लिखा दिल को छू लेने वाला कैप्शन

पोस्ट के साथ एक दिल को छू लेने वाला कैप्शन भी लिखा गया है, जिसमें शिवांगी ने जन्नत को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं दीं। उन्होंने लिखा, ‘जन्मदिन मुबारक हो मेरी जान… तुम सिर्फ मेरी सबसे अच्छी दोस्त नहीं हो, तुम मेरा परिवार हो, मेरी सुरक्षित जगह, मेरी साथी और हमेशा मेरी जिंदगी का हिस्सा बनी रहोगी।’ शिवांगी ने आगे कहा कि वे बिना कुछ कहे एक-दूसरे को समझ जाती हैं और यह दोस्ती उनके लिए बेहद खास है।

शिवांगी ने अपनी पोस्ट में यह भी लिखा, ‘तुम वही इंसान हो जिसके साथ मैं पूरी तरह से खुद बन सकती हूं। हंसी में, आंसुओं में, खामोशी में और उथल-पुथल में, फिर भी सब कुछ बिल्कुल सही लगता है, क्योंकि वो ‘हम’ होते हैं।’ उन्होंने जन्नत के साथ बिताए गए छोटे-छोटे लम्हों और खुशियों को याद करते हुए, जन्नत का धन्यवाद किया और उनके जीवन में जो प्यार और सुकून भरा है, उसके लिए आभार व्यक्त किया।

जन्नत को ढेर सारी शुभकामनाएं

पोस्ट के अंत में शिवांगी ने जन्नत को ढेर सारी शुभकामनाएं दीं और लिखा, ‘तुम्हारे इस खास दिन पर, मैं बस यही दुआ करती हूं कि तुम्हें दुनिया की सारी खुशियां मिलें, तुम्हें ढेर सारा प्यार मिले और जिंदगी की सारी अच्छी चीजें तुम्हारे कदम चूमें। तुम वाकई में इस सबकी हकदार हो।’

जन्मदिन की यह खास शुभकामनाएं और दोस्तों की बेहतरीन दोस्ती के इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर दोनों की दोस्ती को और भी मजबूत कर दिया है। शिवांगी और जन्नत की दोस्ती हमेशा से ही एक मिसाल रही है और यह पोस्ट उनके रिश्ते की गहराई को और भी स्पष्ट करता है।

Exit mobile version