KBC 17 के फिनाले वीक में कुमार मंगलम बिड़ला हॉटसीट पर नजर आएंगे। प्रोमो में उन्होंने बताया कि केबीसी में आने से उन्हें डर लग रहा था। जानें पूरा किस्सा, एपिसोड की तारीख और कहां देखें शो।

KBC में कुमार मंगलम बिड़ला (Img Source: Google)
New Delhi: आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन Kumar Mangalam Birla जल्द ही टीवी के सबसे लोकप्रिय क्विज शो Kaun Banega Crorepati सीजन 17 के फिनाले वीक में हॉटसीट पर नजर आने वाले हैं। अगस्त में शुरू हुआ यह सीजन अब अपने आखिरी पड़ाव पर है और फिनाले वीक को खास बनाने के लिए शो में देश की बड़ी हस्तियों को बुलाया जा रहा है। इसी कड़ी में कुमार मंगलम बिड़ला का नाम सामने आते ही दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।
शो के लेटेस्ट प्रोमो में कुमार मंगलम बिड़ला ने एक बेहद ईमानदार और दिलचस्प बात साझा की है। उन्होंने बताया कि वह लंबे समय से केबीसी में आने की इच्छा रखते थे, लेकिन उन्हें डर था। बिड़ला ने कहा कि उनके मन में यह सवाल घूम रहा था कि अगर वह एक भी सवाल का जवाब नहीं दे पाए तो होस्ट Amitabh Bachchan उनके बारे में क्या सोचेंगे।
प्रोमो में जैसे ही अमिताभ बच्चन उनसे यह सवाल पूछते हैं कि आपको यहां आने में इतनी देर क्यों लगी, तो बिड़ला मुस्कुराते हुए अपना डर जाहिर करते हैं। उनका यह जवाब सुनते ही सेट पर मौजूद दर्शक और खुद अमिताभ बच्चन हंस पड़ते हैं। यह पल दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है और सोशल मीडिया पर प्रोमो तेजी से वायरल हो चुका है।
इस खास एपिसोड में कुमार मंगलम बिड़ला का परिवार भी ऑडियंस में मौजूद नजर आएगा। प्रोमो में देखा जा सकता है कि उनके परिवार के सदस्य तालियों और उत्साह के साथ उन्हें चीयर कर रहे हैं। यह नजारा न सिर्फ शो को भावनात्मक बनाता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि बिजनेस की दुनिया के बड़े नाम भी ऐसे मंच पर आम प्रतिभागियों की तरह ही नर्वस महसूस करते हैं।
केबीसी का फिनाले वीक हर साल दर्शकों के लिए खास होता है। इस दौरान न सिर्फ बड़े गेस्ट्स आते हैं, बल्कि शो में कई भावुक और प्रेरणादायक पल भी देखने को मिलते हैं। कुमार मंगलम बिड़ला का यह एपिसोड इसलिए भी खास माना जा रहा है क्योंकि यह पहली बार है जब वह केबीसी के मंच पर दिखाई देंगे। दर्शकों को उम्मीद है कि वह अपने जीवन, बिजनेस और संघर्षों से जुड़े कई दिलचस्प किस्से भी साझा करेंगे।
Amitabh Bachchan: अमिताभ बच्चन अपने गांव प्रतापगढ़ क्यों नहीं जाते? जानें ये बड़ी वजह
कुमार मंगलम बिड़ला वाला यह फिनाले वीक एपिसोड 29 दिसंबर को रात 9 बजे टीवी पर प्रसारित होगा। दर्शक इसे सेट पर और ओटीटी प्लेटफॉर्म Sony LIV पर भी देख सकेंगे। कुल मिलाकर, केबीसी 17 का यह एपिसोड ज्ञान, प्रेरणा और मनोरंजन का बेहतरीन मिश्रण साबित होने वाला है। अब देखना दिलचस्प होगा कि बिजनेस की दुनिया में बड़े फैसले लेने वाले कुमार मंगलम बिड़ला हॉटसीट पर कितनी दूर तक पहुंच पाते हैं।