

टेलीविजन इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर आई है जिसने उनके चाहने वालों को चौंका दिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
मुकुल देव (सोर्स-इंटरनेट)
नई दिल्ली: भारतीय फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर आई है जिसने उनके चाहने वालों को चौंका दिया है। 'सन ऑफ सरदार' और 'यमला पगला दीवाना' जैसी लोकप्रिय फिल्मों में अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज कराने वाले मशहूर अभिनेता मुकुल देव का 54 साल की उम्र में निधन हो गया है। उनके अचानक इस दुनिया से चले जाने की खबर ने पूरी फिल्म इंडस्ट्री और उनके चाहने वालों को चौंका दिया है।
अचानक हुई मौत से शोक का माहौल
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, मुकुल देव का निधन शुक्रवार रात को हुआ। शनिवार सुबह जब उनके जानने वालों और दोस्तों को यह खबर मिली तो वे सदमे में आ गए। कई लोग उनके घर पहुंचकर संवेदना जताने लगे। हालांकि अभी तक उनके निधन के पीछे की वजह साफ नहीं हो पाई है, लेकिन कहा जा रहा है कि वह पिछले कुछ समय से बीमार थे। तबीयत खराब होने की वजह से उन्हें अस्पताल में भी भर्ती कराया गया था।
मनोज बाजपेयी ने जताया दुख
मुकुल देव के निधन की खबर पर कई कलाकारों ने गहरा दुख जताया है। अभिनेता मनोज बाजपेयी ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर करते हुए कहा, "मैं जो महसूस कर रहा हूं उसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है। मुकुल मेरे लिए भाई की तरह थे। उनकी गर्मजोशी, कलात्मकता और जुनून बेमिसाल था। इतनी कम उम्र में उनका चले जाना एक गहरा सदमा है। उनके परिवार और सभी चाहने वालों के लिए मेरी प्रार्थनाएँ। ओम शांति।"
मुकुल देव (सोर्स-इंटरनेट)
मुकुल देव का फ़िल्मी सफ़र
मुकुल देव ने 1996 में छोटे पर्दे से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की। टीवी इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के बाद उन्होंने फ़िल्मों की ओर रुख किया। उनकी पहली फ़िल्म 'दस्तक' थी, जिसमें उन्होंने एसीपी रोहित मल्होत्रा की भूमिका निभाई थी। इसके बाद उन्होंने 'किला', 'वजूद', 'कोहराम', 'मुझे मेरी बीवी से बचाओ', 'सन ऑफ़ सरदार', 'जय हो' और 'आर राजकुमार' जैसी फ़िल्मों में अहम भूमिकाएँ निभाईं।
मुकुल देव की ख़ास बात यह थी कि उन्होंने सकारात्मक और नकारात्मक दोनों तरह के किरदार बखूबी निभाए। उन्होंने खलनायक की भूमिका में भी दर्शकों का दिल जीत लिया।
टीवी इंडस्ट्री में भी छोड़ी गहरी छाप
फिल्मों के अलावा मुकुल देव ने टेलीविजन की दुनिया में भी अपनी खास जगह बनाई। 'प्यार जिंदगी है', 'कहानी घर घर की' और 'कहीं दिया जले कहीं जिया' जैसे लोकप्रिय धारावाहिकों में उनकी भूमिकाओं को दर्शकों ने खूब सराहा।
मौत से इंडस्ट्री में खालीपन
मुकुल देव के असामयिक निधन से फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में खालीपन आ गया है। उनका सरल स्वभाव, पेशेवर समर्पण और शानदार अभिनय हमेशा याद किया जाएगा। यह क्षति उनके प्रशंसकों और सहकर्मियों के लिए अपूरणीय है।