Site icon Hindi Dynamite News

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल की फेक दुबई ट्रिप का खुलासा, रोहित शेट्टी ने सुनाया करारा जवाब

बिग बॉस 19 के वीकेंड का वार में रोहित शेट्टी ने तान्या मित्तल और प्रणीत मोरे की पोल खोल दी। तान्या ने माना कि उनकी दुबई ट्रिप वाली बात झूठ थी, वहीं रोहित ने प्रणीत के सलमान, शाहरुख और अजय पर किए गए मज़ाक का जवाब दिया। पूरा एपिसोड अपडेट पढ़ें।
Post Published By: ईशा त्यागी
Published:
Bigg Boss 19: तान्या मित्तल की फेक दुबई ट्रिप का खुलासा, रोहित शेट्टी ने सुनाया करारा जवाब

Mumbai: बिग बॉस 19 के वीकेंड का वार का यह एपिसोड न सिर्फ़ मनोरंजक रहा, बल्कि कई खुलासों से भी भरा रहा। होस्ट रोहित शेट्टी ने घरवालों को फटकार लगाई, वहीं उन्होंने तान्या मित्तल और प्रणीत मोरे पर भी निशाना साधा। एक टास्क के दौरान, कई दावे झूठे साबित हुए और रोहित का सख़्त रवैया एक बार फिर देखने को मिला।

करंट बेल्ट टास्क में सामने आया सच

रोहित शेट्टी ने प्रतियोगियों को उनके झूठ पकड़ने के लिए एक दिलचस्प टास्क दिया। प्रतियोगियों को एक करंट बेल्ट पहननी थी जिससे झूठ बोलने पर उन्हें हल्का झटका लगेगा। सवालों में सबसे बड़ा खुलासा तान्या मित्तल से जुड़ा था, जिन्होंने बिग बॉस के पहले एपिसोड में दावा किया था कि वह दुबई सिर्फ़ बकलवा खाने जाती हैं।

तान्या मित्तल का दावा झूठा निकला

साज़िश का पर्दाफ़ाश तब हुआ जब तान्या ने टास्क के दौरान स्वीकार किया कि दुबई वाला दावा झूठा था। यह शो में काफ़ी चर्चा का विषय रहा था, और अब, सच सामने आने के बाद, घरवालों और दर्शकों की प्रतिक्रियाएँ देखने लायक थीं।

Bigg Boss 19 में सलमान खान का गुस्सा फूटा, तान्या मित्तल और नीलम गिरी की लगाई क्लास

रोहित शेट्टी की प्रणीत को चुनौती

रोहित ने फिर स्टैंड-अप कॉमेडियन प्रणीत मोरे को टास्क के लिए बुलाया। प्रणीत पहले भी सलमान खान, शाहरुख खान और अजय देवगन का मज़ाक उड़ा चुके हैं। रोहित ने फिर कहा, “तुम्हारा शेट्टी सलमान, शाहरुख और अजय का बदला लेगा।” पूरा सेट हँस पड़ा और प्रणीत मुस्कुरा दिए।

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल बनीं बिग बॉस मीटर की चैंपियन, फाइनल में गौरव खन्ना को किया आउट

कौन होगा बेघर?

वीकेंड का वार का मतलब है कि एक प्रतियोगी बेघर होगा। इस हफ़्ते, निष्कासन को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। फ़िलहाल, घर में ये प्रतियोगी बचे हैं: गौरव खन्ना, तान्या मित्तल, शाहबाज़, मालती चाहर, अशनूर कौर, कुनिका सदानंद, फरहाना और प्रणीत मोरे।

Exit mobile version