Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में बदलेगा खेल का नियम; नई राजनीति के साथ होगी एंट्री, जानें इस बार और क्या होगा खास

सलमान खान द्वारा होस्ट किया जाने वाला मशहूर रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ अपने 19वें सीजन के साथ एक बार फिर दर्शकों को मनोरंजन का तगड़ा डोज देने के लिए तैयार है। इस बार शो की थीम, लोगो और प्रीमियर की तारीख को लेकर बड़ा खुलासा किया गया है।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 2 August 2025, 2:34 PM IST

New Delhi: भारत का सबसे चर्चित और बहुप्रतीक्षित रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ एक बार फिर अपने नए सीजन के साथ लौट रहा है। सलमान खान द्वारा होस्ट किया जाने वाला यह शो अब अपने 19वें सीजन में पहुंच चुका है और इसे लेकर दर्शकों में पहले से ही खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। हाल ही में जिओ हॉटस्टार और कलर्स टीवी ने बिग बॉस 19 का प्रोमो जारी किया, जिसमें शो के नए लोगो और थीम की पहली झलक देखने को मिली।

शो का लोगो काफी अलग

इस बार शो का लोगो काफी अलग और रंगीन रखा गया है, जिसमें एक बहुरंगी आंख नजर आ रही है। शो की टीम ने बताया कि यह आंख ‘नाटक, संघर्ष और मनोरंजन के अनेक रंगों’ का प्रतीक है। लोगो के साथ साथ इस बार की थीम को भी खास बताया गया है। "रिवाइंड थीम" पर आधारित यह सीजन दर्शकों को कुछ पुराने ट्विस्ट और क्लासिक फॉर्मेट की याद दिलाएगा लेकिन एक नए अंदाज में।

प्रोमो में कलर्स टीवी ने एक खास लाइन लिखी, “ना चलेगी कोई चाल और नीति क्योंकि इस बार बिग बॉस में रची जाएगी अनोखी राजनीति।” इस टैगलाइन ने दर्शकों के बीच शो को लेकर और भी उत्सुकता बढ़ा दी है।

शो का प्रीमियर वीकेंड पर

शो का प्रीमियर 29 और 30 अगस्त 2025 के वीकेंड पर किया जाएगा। इस बार एक नया बदलाव यह भी देखने को मिलेगा कि टेलीविजन पर प्रसारित होने से पहले, शो जिओ हॉटस्टार पर एक्सक्लूसिव रूप से रिलीज़ किया जाएगा। यानी दर्शक अब पहले एपिसोड को स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे।

बिग बॉस 19 में इस बार करीब 15 प्रतियोगियों के भाग लेने की उम्मीद है, साथ ही 3 से 5 वाइल्ड कार्ड एंट्री भी हो सकती हैं। हालांकि अभी प्रतिभागियों के नाम की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन सोशल मीडिया पर संभावित सेलेब्रिटीज के नामों को लेकर चर्चा तेज़ है।

शो की डिजाइनिंग

शो की डिजाइनिंग का काम हर साल की तरह इस बार भी ओमंग कुमार और उनकी पत्नी वनिता गरुड़ संभाल रहे हैं। उन्होंने इस बार घर को पूरी तरह से रिवाइंड थीम के अनुरूप सजाया है।

इस साल का 'बिग बॉस' सिर्फ एक रियलिटी शो नहीं, बल्कि एक रंगीन, रोमांचक और राजनीति से भरपूर मनोरंजन की दुनिया होगी, जहां हर दिन नया ड्रामा, नई रणनीति और नए ट्विस्ट देखने को मिलेंगे। दर्शकों को अब 29 अगस्त का बेसब्री से इंतजार है, जब बिग बॉस 19 का दरवाज़ा खुलेगा और मनोरंजन की नई कहानी शुरू होगी।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 2 August 2025, 2:34 PM IST