शिल्पा शिंदे के बाद क्या ‘भाबीजी घर पर हैं 2.0’ में लौटेंगी सौम्या टंडन? एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी

Bhabi Ji Ghar Par Hain 2.0 को लेकर सौम्या टंडन की वापसी की चर्चाओं पर एक्ट्रेस ने खुद जवाब दिया है। इंटरव्यू में उन्होंने साफ किया कि वह शो में नहीं लौटेंगी और फिलहाल दूसरे प्रोजेक्ट्स पर फोकस कर रही हैं। धुरंधर 2 को लेकर भी उन्होंने बड़ा अपडेट दिया।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 31 December 2025, 1:27 PM IST

Mumbai: टीवी का पॉपुलर कॉमेडी शो भाबीजी घर पर हैं एक बार फिर सुर्खियों में है। शो के नए वर्जन Bhabi Ji Ghar Par Hain 2.0 में शिल्पा शिंदे की वापसी के बाद दर्शकों के बीच यह चर्चा तेज हो गई थी कि क्या जल्द ही सौम्या टंडन भी शो में लौट सकती हैं। लंबे समय से सोशल मीडिया पर चल रही इन अटकलों पर अब खुद सौम्या टंडन ने साफ जवाब दे दिया है।

हाल ही में जूम टीवी को दिए इंटरव्यू में सौम्या टंडन ने अपनी वापसी को लेकर स्थिति बिल्कुल स्पष्ट कर दी। उन्होंने कहा कि वह अब इस शो का हिस्सा नहीं बनने वाली हैं। सौम्या ने दो टूक शब्दों में कहा, “नहीं, मैं भाबीजी घर पर हैं में बिल्कुल भी वापस नहीं आ रही हूं। मैं अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुकी हूं और इस समय दूसरे प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हूं। इसलिए इस शो में वापसी का सवाल ही नहीं उठता।”

गौरतलब है कि सौम्या टंडन ने शो में अनीता नारायण मिश्रा उर्फ ‘गोरी मैम’ का किरदार निभाकर जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की थी। उनकी खूबसूरती, कॉमिक टाइमिंग और एलिगेंट स्क्रीन प्रेजेंस ने उन्हें घर-घर में पहचान दिलाई। हालांकि, साल 2020 में सौम्या ने निजी कारणों और प्रोफेशनल ग्रोथ को ध्यान में रखते हुए शो को अलविदा कह दिया था।

सौम्या के शो छोड़ने के बाद इस किरदार को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी पहले नेहा पेंडसे ने संभाली और बाद में विदिशा श्रीवास्तव ‘गोरी मैम’ के रूप में नजर आईं। अब शिल्पा शिंदे की वापसी के बाद फैंस को उम्मीद थी कि पुरानी स्टारकास्ट फिर से साथ नजर आएगी, लेकिन सौम्या के बयान ने इन उम्मीदों पर विराम लगा दिया है।

Bhabiji Ghar Par Hain: शुभांगी अत्रे ने छोड़ा अंगूरी भाभी का किरदार, शो में किस एक्ट्रेस की हुई वापसी?

धुरंधर और धुरंधर 2 को लेकर क्या बोलीं सौम्या?

टीवी के साथ-साथ सौम्या टंडन अब फिल्मों में भी अपनी मौजूदगी दर्ज करा रही हैं। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म धुरंधर में वह अहम भूमिका में नजर आई थीं। इस फिल्म में उन्होंने अक्षय खन्ना की पत्नी यानी रहमान डकैत की बीवी का किरदार निभाया।

इंटरव्यू के दौरान सौम्या ने धुरंधर 2 को लेकर भी बात की। उन्होंने बताया कि दूसरे पार्ट में उनकी भूमिका सीमित होगी, क्योंकि कहानी के अनुसार रहमान डकैत की मृत्यु हो चुकी है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि दर्शक उन्हें फिल्म में देखेंगे, लेकिन ज्यादा स्क्रीन टाइम की उम्मीद नहीं करनी चाहिए। धुरंधर 2 अगले साल मार्च में रिलीज होने वाली है और इसमें रणवीर सिंह के किरदार की बैकस्टोरी दिखाई जाएगी।

रणवीर सिंह की धुरंधर ने तोड़े रिकोर्ड; 411 करोड़ की कमाई का आंकड़ा किया पार

कुल मिलाकर साफ है कि सौम्या टंडन फिलहाल टीवी पर वापसी के मूड में नहीं हैं और वह फिल्मों व नए प्रोजेक्ट्स पर फोकस कर रही हैं। भाबीजी घर पर हैं के फैंस के लिए यह भले ही निराशाजनक खबर हो, लेकिन एक्ट्रेस के करियर का नया सफर दर्शकों के लिए कुछ नया लेकर आने वाला है।

Location : 
  • Mumbai

Published : 
  • 31 December 2025, 1:27 PM IST

No related posts found.