Site icon Hindi Dynamite News

Anupama Serial Update: समर का छुपा रिश्ता आया सामने, ‘अनुपमा’ की कहानी में आया जबरदस्त मोड़

स्टार प्लस का पॉपुलर शो अनुपमा लगातार दर्शकों को चौंका रहा है। आने वाले एपिसोड्स में समर की वापसी होगी, जो अपनी मौत का सच बताएगा और यह राज खोलेगा कि डिंपी के अलावा उसकी जिंदगी में कोई और भी था।
Post Published By: ईशा त्यागी
Published:
Anupama Serial Update: समर का छुपा रिश्ता आया सामने, ‘अनुपमा’ की कहानी में आया जबरदस्त मोड़

Mumbai: स्टार प्लस का हिट शो अनुपमा (Rupali Ganguly starrer Anupamaa) लगातार दर्शकों की दिलचस्पी बनाए हुए है। रुपाली गांगुली के दमदार अभिनय से सजे इस शो में हर एपिसोड के साथ नया ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। मौजूदा ट्रैक में जहां अनुपमा परिवार के साथ वेकेशन पर गई है, वहीं आगे की कहानी में बड़े खुलासे और हादसे सामने आने वाले हैं।

अनुपमा का दमदार अंदाज

हाल ही में दिखाया गया कि ट्रिप के दौरान एक शख्स राही के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश करता है। लेकिन अनुपमा उस आदमी की जमकर पिटाई कर देती है। अनुपमा का यह रूप देखकर राही भी हैरान रह जाती है। इस सीन ने दर्शकों को भी अनुपमा के मजबूत और निडर किरदार की याद दिलाई।

समर की एंट्री से बढ़ा ड्रामा

आने वाले एपिसोड्स में सबसे बड़ा मोड़ तब आएगा जब अनुपमा अपने बेटे समर को देखेगी। अनुपमा के लिए यह विश्वास करना मुश्किल होगा कि उसकी आंखों के सामने उसका मरा हुआ बेटा खड़ा है। समर को देखकर अनुपमा भावुक हो जाएगी और फूट-फूटकर रोएगी।

समर बताएगा मौत का सच

समर इस दौरान अपनी मौत से जुड़ा बड़ा सच सामने लाएगा। वह अनुपमा से कहेगा कि उसकी मौत की वजह अनुज नहीं थे, बल्कि इसके पीछे कोई और राज छिपा है। साथ ही समर यह भी बताएगा कि उसकी जिंदगी में डिंपी के अलावा कोई और भी था जिससे वह प्यार करता था। यही नहीं, उस रिश्ते से उसकी एक संतान भी है।

Anupama Update: अनुपमा फेम आशीष केदार बने स्कैम का शिकार, कैब ड्राइवर ने लूटे दोगुने पैसे

अनुपमा के सामने नया चैलेंज

समर का यह खुलासा अनुपमा को पूरी तरह हिला देगा। पहले तो उसे यकीन नहीं होगा कि उसका बेटा डिंपी के अलावा किसी और से भी जुड़ा था। लेकिन धीरे-धीरे वह इस बात को समझेगी और उस बच्चे की तलाश में निकल पड़ेगी। अनुपमा का यह नया सफर दर्शकों को और ज्यादा रोमांचित करेगा।

प्रार्थना का बच्चा खो जाएगा?

कहानी यहीं खत्म नहीं होगी। ट्रिप के दौरान परिवार एक हादसे का शिकार होगा, जिसमें प्रार्थना अपने बच्चे को खो देगी। इस घटना के बाद परिवार के लोग एक बार फिर अनुपमा को जिम्मेदार ठहराएंगे और उससे नफरत करने लगेंगे। अनुपमा को परिवार के गुस्से और अविश्वास का सामना करना पड़ेगा।

Anupama Update: अपकमिंग एपिसोड्स में ट्विस्ट पर ट्विस्ट, हादसे से बदलेगी कहानी; क्या शाह हाउस में फिर मचेगा हंगामा

दर्शकों के लिए बढ़ा सस्पेंस

इस नए मोड़ से कहानी में ड्रामा और सस्पेंस और भी बढ़ जाएगा। दर्शक जानने के लिए बेताब होंगे कि आखिर समर का राज क्या है, उसका बच्चा कहां है और अनुपमा इस सच्चाई से कैसे निपटेगी।

Exit mobile version