Site icon Hindi Dynamite News

धमाल और हंसी का तड़का एक साथ, रिलीज हुआ ‘मस्ती 4’ का ट्रेलर; जानें सिनेमाघरों में कब आएगी फिल्म?

कॉमेडी सीरीज़ ‘मस्ती’ की चौथी फिल्म ‘मस्ती 4’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। दर्शकों को इसमें पहले से ज्यादा मस्ती, धमाल और कॉमेडी देखने को मिलेगी। फिल्म 21 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और एक बार फिर यह सीरीज़ दर्शकों को हंसी से लोटपोट करने का वादा करती है।
Post Published By: Subhash Raturi
Published:
धमाल और हंसी का तड़का एक साथ, रिलीज हुआ ‘मस्ती 4’ का ट्रेलर; जानें सिनेमाघरों में कब आएगी फिल्म?

Mumbai: कॉमेडी और मस्ती से भरपूर फिल्म सीरीज़ ‘मस्ती’ का नया चैप्टर अब दर्शकों के सामने है। मेकर्स ने ‘मस्ती 4’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया है और इसने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है। ट्रेलर में जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग, मस्ती भरी नोकझोंक और कुछ नए सरप्राइज भी देखने को मिल रहे हैं।

ट्रेलर आते ही फैंस ने इसे “मस्सी”(Massy) कहा है, क्योंकि इसमें पुरानी ‘मस्ती’ फिल्मों की एनर्जी और नए जमाने की फनी ट्विस्ट दोनों का कॉम्बिनेशन नजर आ रहा है। फिल्म 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।

कहानी में मिलेगा डबल मज़ा और मस्ती

‘मस्ती 4’ में कहानी फिर से तीन दोस्तों की मस्तीभरी ज़िंदगी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो शादी के बाद भी अपनी पुरानी आदतों से बाज नहीं आते। मगर इस बार उनकी मस्ती का अंदाज पहले से कहीं ज्यादा बोल्ड, फनी और ट्विस्ट से भरा होगा।

फिल्म में रिश्तों, गलतफहमियों और हास्य से भरी घटनाओं को बेहद मजेदार ढंग से दिखाया गया है। ट्रेलर से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह फिल्म दर्शकों को हंसी से लोटपोट कर देगी।

स्टारकास्ट और निर्देशन

फिल्म में रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदासानी एक बार फिर अपनी मजेदार केमिस्ट्री के साथ वापसी कर रहे हैं। इन तीनों की तिकड़ी ने पिछली फिल्मों में दर्शकों को खूब हंसाया था, और इस बार भी उनका अंदाज पहले से ज्यादा तगड़ा नजर आ रहा है।

Bollywood News: दीपिका-रणवीर ने फैंस को दी खास खुशखबरी, शेयर की बेटी दुआ की पहली तस्वीर

निर्देशक इंद्र कुमार, जो ‘धमाल’ और ‘टोटल धमाल’ जैसी सुपरहिट कॉमेडी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, एक बार फिर ‘मस्ती 4’ के जरिए दर्शकों को हंसी का नया डोज देने वाले हैं। फिल्म का निर्माण मार्वा एंटरटेनमेंट और आशोक ठाकरिया प्रोडक्शन के बैनर तले किया गया है।

सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है #Masti4Trailer

ट्रेलर रिलीज के कुछ ही घंटों में #Masti4Trailer और #WaitIsOver सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे। फैंस ने रितेश, विवेक और आफताब की वापसी को ‘कॉमेडी की असली तिकड़ी’ कहा है। यूजर्स का कहना है कि “मस्ती 4” पुरानी यादों को ताजा करने के साथ एक नए दौर की कॉमेडी पेश करेगी।

21 नवंबर को सिनेमाघरों में मचेगा धमाल

फिल्म 21 नवंबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। मेकर्स का दावा है कि यह फिल्म पारिवारिक मनोरंजन के साथ-साथ दोस्ती और मस्ती का शानदार मेल साबित होगी।

Bollywood News: ‘Jolly LLB 3’ अब OTT पर मचाएगी धमाल, जानें- कब और कहां देख सकेंगे फिल्म?

कॉमेडी के चाहने वालों के लिए “मस्ती 4” इस साल की सबसे बड़ी हंसी की सौगात बनने वाली है।

Exit mobile version