Patna: बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार पटना सिटी सीट पर मुकाबला दिलचस्प हो गया है। कांग्रेस ने यहां से आईआईटी दिल्ली और आईआईएम कोलकाता से शिक्षित युवा प्रत्याशी शशांत शेखर को मैदान में उतारा है। देश के शीर्ष शिक्षण संस्थानों से पढ़े शशांत को बिहार के सबसे शिक्षित उम्मीदवार के रूप में देखा जा रहा है। डाइनामाइट न्यूज़ से एक्सक्लूसिव बातचीत में शशांत ने कहा कि अगर जनता ने उन्हें मौका दिया तो वे सिर्फ 100 दिनों में पटना सिटी की तस्वीर बदल देंगे। उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, ट्रैफिक और सफाई को लेकर अपना संकल्प पत्र जारी किया है।

