Patna: छठ महापर्व के बीतते ही बिहार की सियासत अब पूरी तरह चुनावी मोड़ ले चुकी है। सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने प्रचार अभियान को तेज करते हुए अपने दिग्गज नेताओं की फौज मैदान में उतार दी है।
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की ओर से गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बिहार के विभिन्न जिलों में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी लगातार जनसभाएं कर रहे हैं और जनता से “विकास और स्थिरता” के नाम पर वोट मांग रहे हैं।
आज से प्रचार के केंद्र में अमित शाह
गृहमंत्री अमित शाह आज बिहार के उत्तर और मगध क्षेत्रों में दो बड़ी रैलियों को संबोधित करेंगे। वे अपनी जनसभाओं में केंद्र सरकार की योजनाओं प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्जवला, किसान सम्मान निधि और डिजिटल इंडिया को जनता तक पहुंचाने पर जोर देंगे। शाह का फोकस विपक्ष पर तीखा हमला करने के साथ-साथ एनडीए की एकजुटता दिखाने पर भी रहेगा। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, शाह अपने भाषणों में महागठबंधन पर “विकास विरोधी राजनीति” करने का आरोप लगाएंगे और बताएंगे कि कैसे “डबल इंजन की सरकार” ने बिहार को नई दिशा दी है।
Bihar Election 2025: एनडीए और महागठबंधन में सीट शेयरिंग विवाद, बिहार में चुनावी भविष्य पर सवाल
राजनाथ सिंह और योगी आदित्यनाथ भी करेंगे प्रचार
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज नवादा और सीतामढ़ी में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे। राजनाथ अपने भाषणों में राष्ट्रीय सुरक्षा, शिक्षा और किसानों के मुद्दे पर केंद्र की उपलब्धियां गिनाएंगे। वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का प्रचार शैली पूरी तरह आक्रामक मानी जा रही है। योगी आज पूर्णिया और कटिहार जिलों में चुनावी सभाएं करेंगे, जहां वे विपक्ष पर “जातिगत राजनीति” करने का आरोप लगाएंगे। योगी की सभाओं में युवाओं और व्यापारियों की भारी भीड़ जुटने की उम्मीद है। भाजपा संगठन ने इसे “विकास की यात्रा” अभियान का हिस्सा बताया है।
नीतीश कुमार की ताबड़तोड़ रैलियां
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार राज्यभर में रैलियां कर रहे हैं। उनका “जन संवाद” अभियान गांव-गांव तक पहुंच रहा है। नीतीश हर सभा में अपनी सरकार के 18 साल के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाते हुए जनता से कहते हैं, “हमने बिहार को अंधकार से बाहर निकाला है।” नीतीश सरकार की ओर से बिजली, सड़क, शिक्षा और महिला सशक्तिकरण के मुद्दे को प्रचार का केंद्र बनाया गया है।
बिहार की सियासत में मुसलमान: वोट बैंक तो है, पर सत्ता से दूरी क्यों बढ़ रही; पढ़ें इसका पूरा गणित
पीएम मोदी का रोड शो बनेगा चुनाव का टर्निंग पॉइंट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगामी 2 नवंबर को पटना में रोड शो होने वाला है, जो एनडीए के चुनावी अभियान का सबसे बड़ा आकर्षण होगा। भाजपा ने इस रोड शो को ऐतिहासिक बनाने के लिए जोरदार तैयारियां शुरू कर दी हैं। पार्टी कार्यालय में आयोजित बैठक में रवि शंकर प्रसाद, नितिन नवीन, नंद किशोर यादव और कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए। सूत्रों के अनुसार, रोड शो शाम को पटना के प्रमुख इलाकों में आयोजित किया जाएगा, हालांकि आधिकारिक रूट चार्ट अभी तय नहीं है। सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे क्षेत्र को हाई अलर्ट पर रखा है। इस आयोजन में लाखों समर्थकों के जुटने की उम्मीद है।
हर दल ने झोंकी पूरी ताकत
बिहार में अब चुनावी तापमान अपने चरम पर पहुंच चुका है। एनडीए और महागठबंधन दोनों ही पूरी ताकत से मैदान में हैं। जहां भाजपा “विकास और सुशासन” के मुद्दे पर जनता के बीच जा रही है, वहीं विपक्ष बेरोजगारी और महंगाई जैसे मुद्दों को उछाल रहा है।

