रक्षक ही बना भक्षक: दरोगा ने लूटी नाबालिग की आबरू, यू-ट्यूबर भी रहा शामिल; ऐसे हुआ खुलासा

कानपुर के सचेंडी में 14 वर्षीय किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने आरोपी यू-ट्यूबर को गिरफ्तार कर लिया है। फरार दरोगा की तलाश में चार टीमें लगाई गई हैं और उसकी स्कॉर्पियो कार बरामद हो चुकी है।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 8 January 2026, 1:23 PM IST

Kanpur: कानपुर के सचेंडी थाना क्षेत्र में 14 वर्षीय किशोरी के अपहरण और सामूहिक दुष्कर्म की सनसनीखेज घटना ने पूरे जिले को झकझोर कर रख दिया है। सोमवार रात हुई इस घटना में शामिल आरोपी यू-ट्यूबर शिवबरन यादव को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरे आरोपी, सचेंडी थाने में तैनात रहे उपनिरीक्षक अमित मौर्य की तलाश जारी है। घटना में प्रयुक्त दरोगा की काली स्कॉर्पियो कार को पुलिस ने बरामद कर लिया है।

पीड़िता ने की आरोपियों की पहचान

बुधवार सुबह एडीसीपी पश्चिम कपिल देव सिंह पीड़िता के गांव पहुंचे और ग्रामीणों से बातचीत कर मामले की जानकारी जुटाई। ग्रामीणों ने सचेंडी थाने में तैनात रहे दरोगा अमित मौर्य की काली स्कॉर्पियो कार के बारे में जानकारी दी। इसके बाद एडीसीपी ने पीड़िता को कार और दोनों आरोपियों की तस्वीरें दिखाईं, जिन्हें उसने स्पष्ट रूप से पहचान लिया। पीड़िता के बयान के आधार पर मामले में पॉक्सो एक्ट और सामूहिक दुष्कर्म की धाराएं बढ़ा दी गईं।

सोमवार रात हुआ था अपहरण

पीड़िता के भाई द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार रात करीब 10 बजे उसकी 14 वर्षीय बहन किसी काम से घर से थोड़ी दूरी पर गई थी। देर रात तक जब वह घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। करीब रात 12 बजे वह बदहवास हालत में घर लौटी और बताया कि रास्ते में काली कार सवार दो युवकों ने उसे जबरन गाड़ी में खींच लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया।

रक्षक बने भक्षक: कानपुर में दरोगा और पत्रकार ने 14 वर्षीय लड़की के साथ किया गैंगरेप, उसके बाद…

यू-ट्यूबर शिवबरन यादव गिरफ्तार

पीड़िता के बयान और पहचान के बाद सचेंडी पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी यू-ट्यूबर शिवबरन यादव को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, बृहस्पतिवार को पीड़िता के मजिस्ट्रेटी बयान दर्ज कराए जाएंगे, जिसके बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

दरोगा का तबादला, लेकिन रवानगी नहीं

मामले में नामजद उपनिरीक्षक अमित मौर्य का तीन दिन पहले ही बिठूर थाने में स्थानांतरण कर दिया गया था, लेकिन उसने अब तक अपनी रवानगी नहीं कराई थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, दरोगा और यू-ट्यूबर के बीच लंबे समय से साठगांठ की शिकायतें मिल रही थीं। दोनों पर ऑयल लाइन से तेल चोरी के अवैध धंधे में शामिल होने के आरोप भी हैं।

तेल चोरी के नेटवर्क का खुलासा

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सचेंडी क्षेत्र में ऑयल पाइपलाइन से तेल चोरी का खेल लंबे समय से चल रहा था। इस अवैध कारोबार में कुछ पुलिसकर्मियों और यू-ट्यूबरों की मिलीभगत सामने आई है। सूत्रों के मुताबिक, शनिवार रात आरपीएफ के एक इंस्पेक्टर ने आरोपी शिवबरन यादव को किसी अन्य आरोपी के बारे में जानकारी दी थी, जिसके बाद वह दरोगा अमित मौर्य के साथ क्षेत्र में निकला था।

पीड़िता के भाई को दी धमकी

पीड़िता के भाई ने आरोप लगाया है कि गिरफ्तारी से पहले आरोपी शिवबरन यादव ने उसे धमकाया था। मंगलवार सुबह करीब 11 बजे जब वह गांव के बाहर खरीदारी करने गया था, तभी आरोपी बाइक से आया और पुलिस के सामने नाम बताने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी। हालांकि आरोपी की गिरफ्तारी के बाद परिवार ने राहत की सांस ली है और फरार दरोगा की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।

मोबाइल जब्ती पर एडीसीपी ने लगाई फटकार

घटना के बाद पुलिस ने पीड़िता के भाई का मोबाइल भी जब्त कर लिया था। इस पर पीड़ित परिवार की शिकायत पर एडीसीपी पश्चिम कपिल देव सिंह ने संबंधित पुलिसकर्मियों को फटकार लगाई और तत्काल मोबाइल वापस दिलवाया।

कानपुर में गंगा के किनारे मृत डॉल्फिन मिलने से मचा हड़कंप, वन विभाग ने शुरू की जांच

यू-ट्यूबर पर पहले से दर्ज हैं कई मुकदमे

गिरफ्तार यू-ट्यूबर शिवबरन यादव तेल चोरी के मामलों में पहले से कुख्यात है। उसके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं। सितंबर 2024 में पनकी पुलिस ने उसे उसके साथी नीरज के साथ तमंचे के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा था। सचेंडी पुलिस भी उसे बड़ी मात्रा में डीजल और पेट्रोल के साथ पहले गिरफ्तार कर चुकी है।

थानेदार बदले गए, दरोगा निलंबित

पुलिस कमिश्नर रघुबीर लाल ने मामले में लापरवाही बरतने पर सचेंडी थाना प्रभारी विक्रम सिंह को निलंबित कर दिया है। इंस्पेक्टर दीनानाथ मिश्रा को सचेंडी थाने का नया प्रभारी बनाया गया है। साथ ही दरोगा अमित मौर्य को निलंबित कर उसकी गिरफ्तारी के लिए चार टीमें गठित की गई हैं। डीसीपी पश्चिम दिनेश त्रिपाठी को डीसीपी हेडक्वार्टर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। एफआईआर में पॉक्सो और सामूहिक दुष्कर्म की धाराएं बढ़ा दी गई हैं।

Location : 
  • Kanpur

Published : 
  • 8 January 2026, 1:23 PM IST