Site icon Hindi Dynamite News

Auraiya News: गेहूं की मड़ाई के दौरान थ्रेसर में साड़ी फंसने से महिला की मौत, पुलिस ने की कार्रवाई

औरैया में गेहूं की मड़ाई के दौरान थ्रेसर में साड़ी फंसने से महिला की मौत हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की खास रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Auraiya News: गेहूं की मड़ाई के दौरान थ्रेसर में साड़ी फंसने से महिला की मौत, पुलिस ने की कार्रवाई

औरैया: औरैया के दिबियापुर क्षेत्र के पूर्वा गोविंद गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। रविवार की शाम करीब 8 बजे गेहूं की मड़ाई के दौरान थ्रेसर में साड़ी फंसने से एक महिला की मौत हो गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह घटना गांव के पूर्वा गोविंद हरचंदपुर क्षेत्र में हुई। जहां एक 55 वर्षीय महिला की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक महिला की पहचान प्रेमा देवी के रूप में हुई है, जो स्वर्गीय राजू की पत्नी थीं और रणधीर सिंह सेंगर के साथ साझेदारी में गेहूं की खेती कर रही थीं।

जानें पूरा मामला

प्रेमा देवी ने अपने सहयोगी रणधीर सिंह सेंगर के साथ गेहूं की मड़ाई के लिए थ्रेसर का इस्तेमाल किया था। घटना के समय प्रेमा देवी थ्रेसर के नीचे से गेहूं की बालियां निकाल रही थीं। इसी दौरान उनकी साड़ी थ्रेसर के कपलिंग में फंस गई, जिसके कारण वह बुरी तरह से फंस गईं और थ्रेसर के चलने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

पुलिस ने की कार्रवाई

घटना के बाद स्थानीय पुलिस को सूचना मिली और पुलिस टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा की कार्रवाई की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने घटनास्थल से सभी आवश्यक साक्ष्य एकत्र किए हैं और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।

पुलिस की जांच और आगे की कार्रवाई

पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए और कौन-कौन से कदम उठाए जा सकते हैं। पुलिस ने कहा है कि जांच के बाद जो भी जिम्मेदार पाया जाएगा उसके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस जांच के बाद मामले की आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version