Site icon Hindi Dynamite News

Etawah News: तेज रफ्तार डंपर की टक्कर उजड़ा परिवार, महिला की मौके पर हुई मौत, जानें पूरा मामला

जिले मे एक भीषड़ सड़क हादसा हो गया। जिसमे एक महिला की मौत हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Asmita Patel
Published:
Etawah News: तेज रफ्तार डंपर की टक्कर उजड़ा परिवार, महिला की मौके पर हुई मौत, जानें पूरा मामला

इटावा: जनपद के थाना बकेवर क्षेत्र के हरराजपुर गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई। महिला अपने भाई के साथ बाइक पर जा रही थी, तभी तेज रफ्तार डंपर ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, इस हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका भाई बाल-बाल बच गया।

डंपर की टक्कर से महिला की मौके पर मौत

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मंगलवार सुबह हरराजपुर गांव के पास यह हादसा तब हुआ जब बाइक पर सवार भाई-बहन सड़क पार कर रहे थे। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि महिला दूर जाकर गिरी और सिर पर गंभीर चोट आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

महिला भाई के साथ जा रही थी घर

मृतक महिला की पहचान बकेवर थाना क्षेत्र के ही एक गांव की निवासी के रूप में हुई है। वह अपने भाई के साथ किसी कार्य से जा रही थी। दोनों बाइक पर सवार होकर हरराजपुर की ओर जा रहे थे कि यह हादसा हो गया। परिवार में मातम का माहौल है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

डंपर चालक मौके से फरार

घटना के बाद डंपर चालक वाहन को छोड़कर मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने डंपर को घेर लिया और पुलिस को सूचना दी। बकेवर पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर डंपर को अपने कब्जे में ले लिया है। चालक की तलाश की जा रही है।

पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा

पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि डंपर मालिक और चालक की पहचान कर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। इस दर्दनाक हादसे के बाद हरराजपुर और मृतका के गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से सड़क सुरक्षा बढ़ाने और भारी वाहनों पर निगरानी की मांग की है ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

Exit mobile version